दिनदहाड़े घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी पीड़ित ने कोतवाली में दिया आवेदन ,लगाई फरियाद



टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। नगर के वार्ड क्रमांक 25 लक्कड़ खाना मोहल्ले में निवासरत नवदीप यादव के दरवाजे से शनिवार की दोपहर उनकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एमपी-36,एमएच 1408 उस वक्त चोरी हो गई जब वह घर के दरवाजे के बाहर खड़ी हुई थी नवदीप यादव पुत्र स्वर्गीय गोकुल प्रसाद यादव की बाइक अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं नवदीप यादव ने बाइक को इधर-उधर तलाशा एवं सभी जगह तलाश करने के पश्चात जब बाइक नहीं मिली तब नवदीप यादव नगर कोतवाली पहुंचे और अपना एक आवेदन देकर बाइक चोरी होने की पूरी जानकारी नगर निरीक्षक मनीष कुमार को दी नगर निरीक्षक मनीष कुमार ने नवदीप यादव को पूरा आश्वासन दिया है और कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ित नवदीप यादव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च 2023 शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे मेरी मोटरसाइकिल मेरे घर के दरवाजे के बाहर खड़ी थी और जब दोपहर करीब 12.15 देखा तो मोटरसाइकिल दरवाजे से गायब थी तब उसको चारों ओर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि आजकल चोरों के हौसले बुलंद हैं जहां दिनदहाड़े इस प्रकार की चोरी करना और चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस को एक बड़ी चुनौती है हालांकि बाइक चोरी की घटनाएं इसके पूर्व भी होती आई है जहां जिला अस्पताल प्रांगण सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरियां होती रहीं है लेकिन पुलिस ने उन चोरियों में काफी हद तक सफलता प्राप्त की और चोरी गई बाइकों को भी तलाश निकाला इस मामले में भी कोतवाली पुलिस पूरी तरह से जुट चुकी है और जल्दी ही इस चोर तक पहुंचने का प्रयास कोतवाली पुलिस कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...