गारबेज शुल्क के मसले का हल निकालने के लिए नगर निगम परिषद एवं शासन स्तर से अनुमोदन हेतु कार्यवाही करूंगा : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर




 ग्वालियर। सराफा संघ ग्वालियर का होली मिलन एवं सम्मान समारोह होटल शाह इम्पीरियल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रद्युमन सिंह तोमर , ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश शासन एवं मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल  एवं अन्य सभी पदाधिकारी ग्रेटर ग्वालियर सराफा एसोसिएशन के संयोजक श्री पारस जैन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में सर्राफा संघ, ग्वालियर के अध्यक्ष-श्री जवाहर जैन द्वारा मंत्री जी एवं सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर और शब्दों द्वारा स्वागत अभिवादन किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री जवाहर जैन ने कहा कि हॉलमार्क पर जो नये परिवर्तन आये हैं, उनको सर्राफा व्यवसायियों को समझने में परेशानी आ रही है, इस पर कार्यवाही की जाये। महिलाओं के लिए प्रसाधन की सुविधा किलागेट क्षेत्र में की जाये। गारबेज शुल्क के मसले पर परिषद से सहमति बनाकर इसका हल निकाला जाये। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हॉलमार्क पर शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कार्यवाही करेंगे। सर्राफा संघ, ग्वालियर जब भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को आमंत्रित करेगा, हमारी उपस्थिति सहज रहेगी। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि गारबेज शुल्क के मसले का हल निकालने के लिए मैं स्वयं महापौर, सभापति एवं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस प्रस्ताव को बनायें। जहां-जहां शासन स्तर की अनुमति की आवश्‍यकता होगी वहां-वहां शासन स्तर से इसका अनुमोदन कराऊंगा और शीघ्र ही गारबेज की समस्या का हल निकाला जायेगा। महिला प्रसाधन की व्यवस्था किलागेट पर की जायेगी, व्यापारियेों के सम्मान की रक्षा हो, यह मेरा प्रयास रहेगा। 

मंच का संचालन सराफा संघ के सचिव-अभिषेक गोयल एवं आभार सराफा संघ के प्रचार मंत्री-धर्मेंद्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सर्राफा संघ के कोषाध्यक्ष-प्रशांत जैन, संरक्षक-प्रभु दयाल गुप्ता, सह सचिव-मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष-मनीष गोयल सहित सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य-मुकेश जैन, गोपालदास गोयल, शैलेंद्र गोयल, मुकेश अग्रवाल, हर्ष जैन एवं शिवम बिंदल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन फूलों की होली के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...