बांस की खेती को बढ़ावा दे किसान: पिरौनिया

 तालगांव,जौरी,सालोन,उडी,उडीना, सोहन, भिटारी,कर्रा,पंडोखर,ढोड पहुंचे बांस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष पिरौनिया





भांडेर / मध्य प्रदेश बांस एवं बांस शिल्प बोर्ड विकास निगम मप्र शासन के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोहन,तालगांव,उडीना,कर्रा, पूरनपुरा,भिटारी,सालोन बी,जौरी आदि ग्रामों का दौरा किया । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया  भाजपा सालोन बी मंडल द्वारा आयोजित बूथ विस्तारक अभियान 2 में शामिल हुए । बांस विकास निगम अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक श्री पिरौनिया का अनेक ग्रामों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया ।

बांस विकास निगम के अध्यक्ष,पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने किसानों से बांस की खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया, उन्होंने कहा की जन जन तक इस योजना का लाभ पहुंचे, हमें काम करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बर्ग का कल्याण हो रहा है । भाजपा की सरकार में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को साकार करने केलिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । हमें अपने ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करना चाहिए । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं 24 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने की बात उन्होंने कही । पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने किसानों एवं लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया, पूर्व विधायक श्री पिरौनिया को गांव बालों ने शिक्षा विभाग में आशाओझा के पति के देहांत हो जाने से अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की । इस पर  निगम के अध्यक्ष श्री पिरौनिया ने जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बहीं ग्राम महादुआ में डीपी रखने की मांग की जिसे मौके पर विजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से कार्बाईड करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर भाजपा सालोन बी मंडल अध्यक्ष श्री राजबीर सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद धाकड, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह यादव, डॉक्टर रामेश्वर दयाल शर्मा, सुदामा प्रसाद महाटोलिया, रमेशचंद्र मोलिया, अंगद सिंह बघेल, सरपंच गेंदालाल बंशकार, रघुवीर कुशवाहा ,प्रदीप बघेल, आदि लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...