अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, खड़ी फसल को कटवाया




Aapkedwar news अजय कुमार अहिरवार  

मोहनगढ़-आज मोहनगढ़ के अन्तर्गत आने वाले मंद्खेरा गाँव मे प्रशासन की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है सरकारी जमीन पर कब्जा करके खेती करना अब मुश्किल पड़ेगा पूरी साल की मेहनत पर फिरेगा पानी सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिये प्रशासन लगातार कार्यवाही करता नजर आ रहा है कलेक्टर जिला टीकमगढ़ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन मे   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ अभिजीत सिंह जतारा द्वारा तहसीलदार मोहनगढ़ श्री नितिन राय के सहयोग से ग्राम पंचायत मॅडखेरा मैं आज खड़ी फसल को काटकर लगभग 28 एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफियों के चंगुल से मुक्त करवाया गया लम्बे समय से अवैध रूप से सरकारी जमीन पर खेती कर फसल उगा रहे थे लोग पूरी साल जागकर खाद पानी देकर तैयार की थी फसल जब काटने की आई बारी तो प्रशासन ने पहले ही कटवा ली फसल सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसानो मे दिख रहा भारी डर इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र मे मची हलचल इस कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि पर खड़ी फसल को कटवा कर कुर्क किया गया एवं भूमि को मुक्त कराया गया

कार्यवाही मे मोहनगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल,  राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...