पत्रकारों को जानकारी देते हुये अध्यक्ष प्रेस्टीज एज्युकेशन फाउण्डेशन इंदौर के डॉ. डेविश जैन ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रेस्टीज ने बहुत कम वर्षो में उल्लेखनीय प्रयास किये हैं वहीं मैनेजमेंट के रूप में लगभग 60 हजार छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जिसके बाद वह पूरे देश और विदेश में मैनेजमेंट की शिक्षा का लाभ लेकर अपना या कहीं अन्य संस्थान में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास विश्व स्तरीय शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. डेविश जैन ने बताया कि भारत का स्वर्णिम काल अमृत काल चल रहा है ऐसे हम भी अपनी जिम्मेदारी निर्वाह करेंगे। वहीं हमारा जो भी सहयोग ग्वालियर के विकास के लिए होगा उसका हम पूर्ण निर्वाह करेंगे। उन्होंने बताया कि 1994 में इंदौर में हमने अपना इंस्टीटयूट शुरू किया था वहीं ग्वालियर में हमने 1997 में इंस्टीटयूट की शुरूआत मानिक विलास कालोनी से की । उसके बाद एक छोटा सा पौधा अब वटवृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि प्रेस्टीज के संस्थापक पदमश्री डॉ नेमीनाथ जैन ने की अब उनकी उम्र लगभग 92 वर्ष की है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें पदमश्री से भी नवाजा गया है।
डॉ. डेविश जैन ने कहा कि डॉ. नेमीनाथ जैन जो भारतीय खेती में सोयाबीन और खेती में उल्लेखनीय कार्य किया है। भारत सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पदमश्री से सम्मानित किया है। ज्ञातव्य है कि डॉ. नेमीनाथ जैन जी का जन्म अविभाजित भारत में हुआ था। वहां से परिवार 1947 में भारत आया और यहां पर कपडे का कार्य करने के लिए पहले ग्वालियर फिर इंदौर पहुंचा। वहां कपडे के साथ ही 1994 में शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढाया और आज एक वटवृक्ष के रूप में प्रेस्टीज खडा है जो अब यूनीवर्सिटी की ओर अग्रसर है। उन्होने बताया कि प्रेस्टीज में रजत जयंती के कार्यक्रमों में चेंबर ऑफ कामर्स से लेकर अन्य उद्योगपति जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके प्रयास प्रेस्टीज की तरफ से शुरू हो गये हैं। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि यदि डॉ. नेमीनाथ जैन जी ग्वालियर आते हैं तो उनका एक नागरिक अभिनंदन होना चाहिये। इसके लिए संस्था की तरफ से वह तैयार है। वहीं समाज सेविका अंजली बत्रा, चेंबर के मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल पूर्व मानसेवी सचिव अरविंद अग्रवाल , एलुमिनाई सत्येन्द्र आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर निदेशक प्रेस्टीज डॉ. निशांत जोशी , मीडिया प्रभारी अभय दुबे , निश्चय आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें