क्योस्क संचालकों पर हुई कार्रवाई क्योस्क हुआ बंद, जेल भेजे गये संचालक

 समग्र ई-केवाईसी के लिए अवैध शुल्क वसूली करने वाले 



Aapkedwar news  -अजय अहिरवार 

टीकमगढ़-लाड़ली बहना योजना की संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क रखी गई है,  योजना के लाभ हेतु समग्र पोर्टल पर ई-के.वाय.सी. अनिवार्य है, जिला प्रशासन की ओर से ई-के.वाय.सी. हेतु ग्राम पंचायत / वार्ड स्तर पर कैंप लगाये जा रहे हैं, साथ ही एम पी ऑनलाइन क्योस्क एवं सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से भी समग्र ई-के.वाय.सी. किये जा रहे हैं जिस हेतु शासन की ओर से एम पी ऑनलाइन क्योस्क एवं सी.एस.सी. सेंटर को प्रत्येक ई-के.वाय.सी. हेतु 15 रु. दिए जा रहे हैं, ताकि हितग्राहियों से कोई शुल्क न लिया जाये |

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा ई-के.वाय.सी. के लिए पैसे लेने की शिकायतें प्राप्त होने पर आज टीकमगढ़ एस.डी.एम. श्री सीपी पटेल एवं तहसीलदार को जांच हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर टीकमगढ़ में 2 एमपी ऑनलाइन क्योस्क पर कार्रवाई की गई, राघवेन्द्र साहू  संचालक रानू कंप्यूटर, मोटे का मोहल्ला की एमपी ऑनलाइन की सेवाएं स्थाई रूप से बंद कर दी गई एवं बजरंग अखाड़ा ढोंगा रोड स्थित शिवा कंप्यूटर की भी एमपी ऑनलाइन की सेवाएं स्थाई रूप से बंद कर दी गईं एवं संचालक शिवम आर्या के खिलाफ एफ.आई.आर. कराकर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...