मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत टीकमगढ़ विधायक एवं कलेक्टर ने नव वधू को आर्शीवाद दिया

कुण्डेश्वर मंदिर में 32 जोड़ों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में लिये सात फेरे

जिले की समस्त जनपद पंचायत/नगरीय निकायों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न


म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा टीकमगढ़ जिले की समस्त जनपद पंचायत/नगरीय निकायों में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इसीक्रम में आज टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में टीकमगढ़ जनपद पंचायत में कुण्डेश्वर मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 32 जोड़ों ने सात फेरे लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही मंडप के नीचे दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये टीकमगढ़ विधायक श्री गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना से उन गरीब परिवारों को चिंता से मुक्त कर दिया है जो बेटी के विवाह के लिए जमीन या गहने गिरवी रखते थे या बेंच देते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की इस योजना से हजारों कन्याओं के विवाह धूमधाम से वैदिक रीति से सम्पन्न हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों का सम्मान बढ़ा हैं। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 10 हजार रुपये प्रति वर्ष संबल कार्ड से विपरीत परिस्थितियों में सहायता, आजीविका मिशन से महिलाओं को रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, घर घर नल से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना संचालित है।

इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नव वर वधू को शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में दी जाने वाली सामग्री तथा राशि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन विवाहों की सम्पूर्ण व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। नव वर वधु को ग्रहस्थी का सामान दिया जाता है। प्रशासन घराती पक्ष से उत्तर दायित्व वहन करता है तो जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक विवाह के साक्षी बनते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि कोई पात्र महिला छूटे नहीं, इसलिए सभी के फार्म भरवाये जायें।

कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी तथा कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनायें दी। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सहायता के चेक सहित प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में आए सभी नवविवाहित जोड़ों व उनके परिजनों को ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई थी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री आरके पस्तोर, तहसीलदार टीकमगढ़ श्री आरपी तिवारी सहित संबंधित अधिकारी तथा सभी नवविवाहित जोड़ों के परिजन तथा उनके रिश्तेदार उपस्थित रहे।


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...