जतारा में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

युवा नेता पंकज अहिरवार ने समर्थकों के साथ जगह-जगह किया स्वागत

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश सरकार में कॉन्ग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे बुधवार को जतारा प्रवास पर रहे जहां कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जतारा सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई, छतरपुर जिले में बैठक के बाद बुधवार की दोपहर जतारा प्रवास पर रहे जहां टीकमगढ़ जिले मैं प्रवेश के दौरान युवा नेता पंकज अहिरवार एवं उनके समर्थकों ने टोल प्लाजा के पास जोरदार स्वागत सम्मान किया इसके बाद पलेरा नगर में काफिले के साथ अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस का जयघोष किया तत्पश्चात पलेरा और जतारा मार्ग पर लगभग आधा दर्जन चेन्नित स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसके बाद जतारा सर्किट हाउस में कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं को कॉन्ग्रेस की विचारधारा एवं कॉन्ग्रेस संगठन को मजबूत करने की अपील की गई बैठक को संबोधित करते हुए खरे ने कहा किसान विरोधी एवं युवाओं का भविष्य जुखाम में डालने वाली निर्दई भाजपा सरकार का आगामी समय में प्रदेश से खात्मा करना आवश्यक है इसलिए एक-एक कार्यकर्ता को मजबूती से कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है बैठक के बाद जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया अनियमितताएं देखने पर भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार, पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र यादव ,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विवेक ताम्रकार, जतारा ब्लॉक अध्यक्ष दुलीचंद अहिरवार, नीरज देशमुख हीरालाल कुशवाहा विजय सिंह ठाकुर झल्लू अहिरवार अजीत यादव सुरेंद्र राजपूत बबलू पटेल आकाश साहू दीपक अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...