अगले वर्ष ग्वालियर में वनडे कराने का प्रयासः महाआर्यमन सिंधिया

 


आईपीएल की तरह स्टेट प्रीमियर लीग करायेंगे 

ग्वालियर। ग्वालियर में शंकरपुर में बन रहा नया स्टेडियम पूर्णता की ओर है और अगले वर्ष हमारी कोशिश है कि यहां वनडे इंटरनेशनल आयोजित हों, इसी प्रकार ग्वालियर में आईपीएल की तरह प्रदेश स्तरीय प्रीमियर लीग भी आयोजित करेंगे। यह जानकारी शनिवार को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वर्षभर के कैलेण्डर में शत प्रतिशत आयोजन किये हैं।

महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि जीडीसीए अब ग्वालियर में क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। अभी हाल ही में हमने 6 खिलाड़ियों को विभिन्न कंपनियों में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराये हैं। ताकि यह खिलाड़ी नौकरी के साथ खेल भी सकें। सिंधिया ने बताया कि जीडीसीए ने हाल ही में सिंधिया प्रीमियर लीग टेनिस बाल टूर्नामेंट का आयोजन दूधिया रोशनी में किया था जिसमें 250 टीमों ने भाग लिया था। इसी प्रकार ग्वालियर में इरानी ट्राफी, बीसीसी बोर्ड टूर्नामेंट, अंडर 18 गल्र्स इंटर डिवीजन टूर्नामेंट, जेएन माया सीनियर टी-20 ट्राफी, अंडर 15 गल्र्स टूर्नामेंट सहित अनेक आयोजन संपन्न हो चुके हैं। सिंधिया ने बताया कि हम समर कैंप भी आयोजित कर नई क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारवार्ता में जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सचिव संजय आहूजा भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...