ब्राह्मण समाज : हास्पीटल का नाम श्रदैय अटल बिहारी बाजपेई पर हो, जमदारा का विकास हो ऐतिहासिक होगी श्री परशुराम पालकी

 

ग्वालियर में 26 मार्च ।भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव 22 अप्रैल शनिवार को सुबह 7:00 बजे,सवा सौ वर्ष पूर्व का प्राचीन भगवान श्री परशुराम परिवार मंदिर ,नई सड़क, लश्कर पर सेभगवान श्री परशुराम पालकी समिति के तत्वाधान मे ऐतिहासिक श्री परशुराम पालकी प्रारंभ होकर गस्त का ताजिया , राम मंदिर चौराहा, ऊट पुल, हाई कोर्ट रोड,घोड़ा चौक होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंच कर सुबह 9:00 बजे भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती के साथ 5101 रुद्राक्ष  पंजीयन कर्ताओं की रसीद देने पर प्रदान किए जाएंगे । 



आज  कार्यालय का उद्घाटन एवं रुद्राक्ष पंजीयन का शुभारंभ संत कृपाल सिंह जी महाराज अध्यात्म निकेतन महंत 108 श्री कमल दास जी महाराज जनकताल के सानिध्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में इसका विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण रुद्राक्ष वितरण संयोजक पंडित गिर्राज गुरु के मुख्य  आचार्यत्व में संपन्न हुआ। कार्यालय प्रभारी कुलवीर - मधु भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखीं। ब्राह्मण सभा मुरार के अध्यक्ष नरेश कटारे टीम की जमदारा अवलोकन रिपोर्ट पर जमदारा के विकास नहीं होने पर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्यक्त किया।

               ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भगवान श्री परशुराम पालकी समिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज, अध्यक्ष तीरथ मिश्रा, महामंत्री भूवनेश्वर सोनू बाजपेई ने कहा कि

ग्वालियर का सबसे बड़ा एक हजार बिस्तर वाले हास्पीटल का नाम भारत रत्न, ग्वालियर के लाडले श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा जाना चाहिए। ब्राह्मण समाज 30 मार्च को केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से को भगवान श्री परशुराम पालकी के महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करेगा। साथ ही भगवान श्री परशुराम जी की स्थली जमदारा के विकास हो, तथा ग्वालियर में चार माह से चल रहे 1000 बिस्तर वाले अस्पताल का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम एक माह तक  करने हेतु आग्रह करेगा। इसके लिए नामांतरण के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान,प्रदेश के गृहमंत्री श्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा  भान्जे सहित सभी वरिष्ठों को ब्राह्मण समाज ज्ञापन देगा।

           उदघाटन समारोह में समिति अध्यक्ष तीरथ मिश्रा, प्रकाश नारायण शर्मा, कुलवीर भारद्वाज, सर्व ब्राह्मण महासंघ के महामंत्री रामनारायण मिश्रा,ऋषीश्वर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, हेमंत एडिशन शर्मा, ब्राह्मण सभा मुरार के अध्यक्ष नरेश कटारे,संजय शर्मा, डॉ अनिल शर्मा, युवा संयोजक नितिन मिश्रा, नरेंद्र चतुर्वेदी, ओ पी पाठक,रविंद्रनाथ नायक ,महेश गोयल (एडवोकेट) ब्रजेश गोयल (एडबोकेट,) डॉ मुन्नालाल शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, हरीदास अग्रवाल, अवनीश ललित गौड़, धर्मेंद्र गौड़, महिला संरक्षिका श्रीमती  मधु भारद्वाज,सरोज मिश्रा,सरला शर्मा,हन्नी शर्मा, कान्ता शर्मा, सुधा दीक्षित, शशी व्यास,अनिता शर्मा, आशा त्रिपाठी,सरिता त्रिपाठी, अनिता मिश्रा,माया दीक्षित, राधा शर्मा, मीना शर्मा सहित अनेकों उपस्थित रहे।

संचालन महामंत्री भुवनेश्वर सोनू बाजपेयी ने किया । आभार हरिदास अग्रवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कौशलपुर राजा

नए साल का आगाज आप चाहे ' प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि  कौशलपुर राजा का सुरन कर कीजिये या  कहिये या "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्र...