गारबेज शुल्क के विरोध में संभागायुक्त को ज्ञापन देने के उपरांत जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपेंगा चेम्बर ऑफ कॉमर्स

गारबेज शुल्क पर आंदोलन की रूपरेखा बनाने को लेकर ‘चेम्बर भवन` में वृहद बैठक आयोजित


ग्वालियर 2 मार्च । ग्वालियर में गारबेज शुल्क अन्य महानगरों की तुलना में अधिक आरोपित किया गया है। इस गारबेज शुल्क को कम कराने के लिए नगर निगम एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मध्य बनी सहमति का प्रस्ताव  विगत काफी समय से शासन स्तर पर लंबित है, जिसका अनुमोदन आज तक शासन से नहीं हुआ है। इस संबंध में शासन-प्रशासन से कई बार इस प्रस्ताव का अनुमोदन शीघ्र कराने की मांग करने के उपरांत भी गारबेज शुल्क पर निर्णय नहीं हो सका है। इसके लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने चरणबद्घ आंदोलन का निर्णय लिया है। इसके तहत आज ‘चेम्बर भवन` में चेम्बर सदस्यों के साथ ही, शहर के व्यवसायिक एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एक वृहद बैठक का आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया। 

बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों द्बारा एक स्वर से गारबेज शुल्क को युक्तियुक्त किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि गारबेज शुल्क के युक्तियुक्त होने तक आंदोलन को संचालित किया जायेगा। 

आंदोलन के प्रथम चरण में सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा। इसके उपरांत  ग्वालियर के जनप्रतिनिधि, जिनमें महापौर, विधायक, मंत्रीगण व सांसद सम्मिलित हैं, सभी को ज्ञापन दिया जायेगा  और गारबेज शुल्क को युक्तियुक्त किये जाने के शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव को अनुमादित कराने की मांग की जायेगी। यदि प्रथम चरण में सफलता नहीं मिलती है, तो पुन: बैठक कर आंदोलन को तीव्र किया जायेगा और गारबेज शुल्क के युक्तियुक्त होने तक आंदोलन चलाया जायेगा। 

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा की गई तथा संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा किया गया। बैठक में संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-पीताम्बर लोकवानी, जगदीश मित्तल, पूर्व कोषाध्यक्ष-रामनिवास अग्रवाल सहित सर्वश्री मोहन माहेश्वरी, संजीव अग्रवाल ‘कुक्कू`, आशीष जैन, अंकुर अग्रवाल, विश्‍वास जैस्वानी, महेन्द्र साहू, सुनील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनूप साहू, विकास अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, श्रीमती अंजलि गुप्ता, अरूण गुप्ता, सतीश गर्ग, गोपाल जायसवाल, संजय अग्रवाल, रोशन गाबरा, आशीष अग्रवाल, प्रशांत सिंघल, भरत बंसल, अजीत जैन, माधव अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद जैन, जितेन्द्र जाजू, सुशांत सिंघल, धर्मेन्द्र जैन, राहुल जैन, चैतन्य गुप्ता, गौरव गर्ग, संजय जैन, आयुष लड्ढ ा, मुकुंद माहेश्वरी, कृष्ण बिहारी गोयल, आशीष कुमार मित्तल, मनीष बांदिल, मयंक अरोरा, संदीप वैश्‍य, भावनदास दयानी, जयदीप, आनंद, शंकरलाल गोयल, अमरसिंह ग्रोवर, नरेश कुमार, मनोज भाटिया, अनिल दुबे, मुकेश गोयल, राजेशबाबू जैन, अनिल कुमार आनंद, सोबरन सिंह तोमर, सुनील बंसल, आर.के. अग्रवाल, संतोख सिंह, धर्मेन्द्र अग्रवाल, सुधीर सिंह भदौरिया, अनुराग गर्ग, लेखराज रावल, नंदकिशोर गोयल, विनोद गिडवानी, नितिन जैन, संजय जैन, चंद्रकांत अग्रवाल, विवेक बंसल, पुरूषोत्तमदास गुप्ता, रवि मित्तल, उमेश उप्पल, रवि कुमार गर्ग, कन्हैया मित्तल, परषोत्तम गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अमित परवाल, मनोज बंसल, मानस गोयल, सालिगराम गोयल, अभिषेक गोयल, जवाहर जैन, वैभव सिंघल, योगेश अग्रवाल, गिरधारीलाल चावला, श्‍याम रोहिरा, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें