राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर गोदग्राम अनंतपुरा में निकाली स्‍वच्‍छता जागरूकता रैली

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़ । राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अनंतपुरा में महाराजा छत्रसाल बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय छतरपुर के रा.से.यो. समन्‍वयक डॉ बहादुर सिंह परमार रा.से.यो. के जिला संगठक डॉ ए.पी.चतुर्वेदी शासकीय अग्रणी स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्‍या महाविद्यालय टीकमगढ़ का सात दिवसीय विशेष शिविर रा.से.यो. की अधिकारी एवं संस्‍था की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम एवं सहप्रभारी डॉ माधवी सालुंके व डॉ हर्षवर्धन राहुल द्वारा आयोजित किया जा रहा है गोदग्रामअनंतपुरा में रा.से.यो. की स्‍वयंसेवक छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत अनंतपुरा की साफसफाई की गई । तत्‍पश्‍चात सेवको ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्‍वच्‍छता रैली निकाली । विश्‍व‍ जल संरक्षण दिवस पर शिविर में छात्राओं ने पोस्‍टर बनाये जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्‍थान प्राप्‍त छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिये जायेगे । शिविर के मुख्‍य अतिथि अनंतपुरा के सरपंच ,सचिव विशिष्‍ट अतिथि ग्राम अनंतपुरा के नोडल अधिकारी डॉ आर.एम.दुबे प्राध्‍यापक शासकीय कन्‍या महाविद्यालय टीकमगढ़ ने मॉ सरस्‍वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत स्‍वामी विवेकानंद पर पुष्‍प अर्जित कर शिविर की शुरूआत की । सभी का स्‍वागत छात्राओं ने बैज लगाकर किया । सरपंच ने कहा कि हम स्‍वच्‍छता के प्रति शपथ लेते है कि हम अपने ग्राम को स्‍वच्‍छ रखेगे जिसमें मौसमी बीमारियों से बचा सके पर्यावरण बचाने पौधे लगायेगे। डॉ दुबे ने स्‍वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत रोजगार व स्‍वरोजगार की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन कु.गंगौत्री नामदेव ने किया। प्रेस को यह तमाम जानकारी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...