ग्वालियर 31 मार्च I आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षा अधीक्षक संघ (कसस -CASAS) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष में 3 वर्ष की वृद्धि करते हुए 65 वर्ष करने के लिए पत्र लिखकर मांग की गई थी इसी पत्र में प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन ओ पी एस लागू करने की भी मांग की गई थी जिस पर से सांसद जी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उपरोक्त दोनों मांगों पर कार्रवाई हेतु प्रेषित करने का उल्लेख किया है I
ज्ञात रहे कि मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष थी जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में 62 वर्ष कर दी गई 2 वर्ष की सेवानिवृत्ति में वृद्धि की गई है जबकि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु पूर्व से ही 62 वर्ष है इसके साथ ही दूसरा उदाहरण मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष पूर्व से ही निर्धारित है इस प्रकार आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि का किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया गया है कशिश के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जबर सिंह यादव ने मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त दोनों मांगों को चुनाव से पहले मान लिया जाए ताकि सरकार को लाभ होगा और शिक्षकों को सेवानिवृत्ति आयु का लाभ मिलेगा इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री को उक्त दोनों मांगों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं तथा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भी उक्त दोनों मांगों पर विचार करने के लिए विधि संगत कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पूर्व में ही पत्र लिख चुके हैं I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें