ग्वालियर के मास्टर प्लान को जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाये : एमपीसीसीआई

प्रदेश के मुख्यमंत्री- चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री- तोमर एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री- भूपेन्द्र सिंह को एमपीसीसीआई ने लिखा पत्र

ग्वालियर 18 मार्च । ग्वालियर के मास्टर प्लान को जल्द से जल्द स्वीकृति दिए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा प्रदेश के मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह जी चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री-श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री-श्री भूपेन्द्र सिंह जी को पत्र लिखा गया है। 

एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर विकास योजना प्रारूप-2035 की धारा-19 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपत्ति निराकरण होने के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री-श्री भूपेन्द्र सिंह जी के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। अनुमोदन के उपरांत मास्टर प्लान गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया में था लेकिन अज्ञात कारणों से अचानक यह गजट नोटिफिकेशन रोक दिया गया, जो ग्वालियर के विकास के लिए बड़ी अवरोधक पूर्ण कार्यवाही है। यह जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से हमें ज्ञात हुई है। 

एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ग्वालियर विकास योजना 2035 के गजट नोटिफिकेशन को जिस भी कारण से रोका गया है, उन कारणों को अधिकतम 7 दिवस के अंदर निराकरण कराने के पश्‍चात्‌‍ मास्टर प्लान का गजट नोटिफिकेशन किया जाये, जिससे ग्वालियर के विकास के लिये आवश्‍यक बहुत सारी योजनायें, रियल एस्टेट का बहुत निवेश जो लंबित है, वह ग्वालियर विकास में लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...