डॉ अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी

अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों के साथ भेदभाव बंद नहीं किया गया तो आंदोलन होगा

नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को नियमित करने के साथ ही सप्ताह में 1 दिन का अवकाश दिया जाए नहीं तो आंदोलन होगा



ग्वालियर 6 मार्च  । अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संगठन की बैठक 5 मार्च 2023 को इंडियन कॉफी हाउस बेजा ताल के पास मोती महल ग्वालियर में आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए तमाम सामाजिक संगठन और अधिकारी कर्मचारी संगठन के वरिष्ठ क्रांतिकारी लीडर डॉक्टर जवर सिंह अग्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की डरने की जरूरत नहीं है दलित आदिवासी विरोधी अधिकारी कर्मचारी अपने समाज को समाज के व्यक्तियों को परेशान कर सकते हैं पराजित नहीं कर सकते जिसका उदाहरण आप देख चुके हैं अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारियों के साथ आवेदन शासन के आदेश और संविधान में प्रदत्त अधिकारों के विरुद्ध जाकर दलित आदिवासी विरोधी लोग अपने वर्ग के कर्मचारियों को परेशान करते पुलिस करते उत्पीड़ित करते हैं वह अपनी आदत से बाज आएं और नियम कानून का पालन करते हुए इन वर्गों को न्याय दिलाएं देखने में आ रहा है कि दलित आदिवासी विरोधी अधिकारी इन वर्गों के इस समय बने आदेश और कानूनों का पालन नहीं कर रहे हैं न्याय देने की जगह अन्याय कर रहे हैं इन वर्गों की पदोन्नति नहीं की जा रही है बैकलॉग के रिक्त पदों को नहीं भरा जा रहा है नगर पालिका और नगर निगमों में नियमित करने के स्थान पर कर्मचारियों का नियमितीकरण किया गया है जो गलत है कई कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति या लंबित हैं सफाई कर्मचारियों को 1 दिन का साप्ताहिक अवकाश बारी-बारी से देना चाहिए जो नहीं दिया जा रहा है सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को सफाई के लिए उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं इस पर अंकुश नहीं लगाया गया और इन वर्गों को अधिकारों से वंचित किया जाना बंद नहीं किया गया तो आंदोलन होगा I 

  14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाने पर भी विचार किया गया और बैठक में उपस्थित सभी साथियों से कहा गया कि ग्वालियर में 14 अप्रैल को मेला के रूप में बदल देना चाहिए पूरे जिले में इस दिन केवल अंबेड पार्क फूलबाग में ही जयंती मनाई जाए और 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अन्य स्थानों पर जयंती मनाई जाए इसकी भी रूपरेखा हम और आप सभी को बना लेना चाहिए पिछले बार भी डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति द्वारा धूमधाम से जयंती मनाई गई थी सभी के द्वारा असहाय गया था पिछले बार समय कब मिला था इस बार समय काफी है वरिष्ठ क्रांतिकारी सामाजिक कर्मचारी नेता डॉ जवर सिंह अग्र उनके संघर्ष को देखते हुए और जीत मिलने पर रामप्रसाद बसेड़िया लक्ष्मीनारायण जाटव सोनू दादोरिया राजेंद्र पछवार गजेंद्र चौधरी दामोर जी और पटेल साहब मैं पुष्पा आरओ से स्वागत किया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की चित्र भेंट की गई और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया जिस पर अग्रणी सभी के प्रति हृदय से कृपया व्यक्त की और कहा कि इसी प्रकार का स्नेह प्यार हमेशा मिलता रहे बैठक को अजाक विकास संघ ग्वालियर संभाग के संभागीय अध्यक्ष रामप्रसाद बसेड़िया जी जिला गवालियर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव सोनू दादोरिया जी गजेंद्र चौधरी जी ने भी बैठक को संबोधित किया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...