बारहमासी आदिवासी बालक छात्रावास में निशुल्क प्रवेश प्रारंभ


आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को निशुल्क प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं छात्रावास में निशुल्क भोजन व्यवस्था निशुल्क कोचिंग व्यवस्था निशुल्क आवासी व्यवस्था रहेगी छात्रावास गुड़ी गुड़ा के नाके लश्कर ग्वालियर पर स्थित है छात्रावास अधीक्षक से फॉर्म प्राप्त करें और फोरम को कंप्लीट करते हुए सभी दस्तावेजों के साथ छात्रावास अधीक्षक के पास जमा करें

बारहमासी आदिवासी बालक छात्रावास में 50 आदिवासी छात्रों के प्रवेश किए जाना है छात्रावास में प्रवेश जिन बच्चों ने कक्षा 8 की परीक्षा दी है वह भी पात्र हैं इसके अतिरिक्त जो बच्चे कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं वह बच्चे भी छात्रावास में प्रवेश लेने के पात्र होंगे

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हो चाहिए -

1 - डिजिटल जाति प्रमाण पत्र

2 - समग्र आईडी

3 - आधार कार्ड

4 - छात्र का पासपोर्ट साइज का    फोटो दो फोटो

5 - पिता अथवा पालक का  

6 - पासपोर्ट साइज के दो फोटो

7 - प्रोफाइल पंजीकरण

छात्रावास गुड़ी गुड़ा के नाके पर है

प्रवेश प्रक्रिया चालू है पहले आओ पहले पाओ की नीति अपनाते हुए आदिवासी छात्रों के प्रवेश कराएं I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...