ग्वालियर रूकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

 


ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5.30 बजे हरी झंडी देकर रवाना करने वाले है। जब खबर सामने आई तो वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर नहीं था। इस बात को लेकर हंगामा मचना शुरू हो गया था। इस मांग को स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा तो दूसरी चेम्बर ने विरोध जताते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री को पत्र लिखा था।

बुधवार की दोपहर रेल विभाग ने वंदे भारत का शेड्यूल जारी किया तो उसमें ग्वालियर स्टॉपेज दिया गया है। जिसमें 1 अप्रैल सुबह 5.30 बजे चलकर 10.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज 7.50 घंटे में यात्रा पूरी करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...