राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

 रविकांत दुबे


श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय संस्कृत महाविद्यालय ग्वालियर की राष्ट्रीय सेवा योजना का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर में हुआ. शिविर का उद्घाटन शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती सरिता श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र शास्त्री ने शिविरार्थियों को शिविर में अनुशासन और शिविर स्थल की साफ-सफाई और शिविर दिनचर्या के बारे में जानकारी दी. डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर छात्रों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम होते हैं एवं इनके माध्यम से छात्र समाज सेवा में सहभागी होते हैं. सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक विभिन्न सेवा कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करेंगे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ एके बरेया ने और आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ एचएस जाटव ने व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...