युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर्यन शर्मा का स्टेशन पहुँचकर युवा साथियों ने किया स्वागत

ग्वालियर।  भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के  आर्यन शर्मा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने गृह नगर ग्वालियर आगमन पर युवा साथियों ने उनकी स्टेशन पहुँचकर स्वागत कर अगवानी की जहां से  सीधे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कांग्रेस भवन पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर्यन शर्मा ने उपस्थित अपने युवक कांग्रेस के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ता जा रहा है और वर्तमान केंद्र सरकार देश के संविधान को तोड़ मरोड़ कर अपने हिसाब से इस्तेमाल करके उसे नष्ट करने की साजिश कर रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सभी युवा साथियों को एक होने की आवश्यकता है और देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकना है आज जिस प्रकार से बदले की भावना से

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वायनाड से सांसद श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त की है उससे साफ जाहिर होता है की भाजपा राहुल गांधी जी से डरी हुई है और राहुल गांधी जी के देश में बढ़ते हुए कद से घबरा गई है  राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में जिस प्रकार से देश के हर वर्ग युवा बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है उससे भाजपा को अपनी जमीन के खिसकती हुई नजर आ रही है।इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज पटेल संभागीय प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा एवम तमाम युवक कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...