गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना, यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाया

 


ग्वालियर /  नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता के प्रति आमनागरिकों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाकर लोगों का समझाइस दी जा रही है तथा समझाने के बाद भी गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्यवाही भी निगम द्वारा की जा रही है। इसी के तहत आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन खगोल लोको लेबर कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से 15000 रूपय का सफाई शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। 

निगम के मदाखलत अमले द्वारा भी निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में मदाखलत अमले द्वार नाका चन्द्रबदनी एवं झाँसी रोड मुख्य मार्ग पर यातायात में अवरुद्ध हाथठेला पोस्टर स्टेंडी को जप्त करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अमला एवं पुलिस अमला भी मौजूद रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...