कार्यकारिणी में फेरबदल एवम् विस्तार करने से संगठन होगा मजबूत:राजेंद्र प्रसाद जिला अध्यक्ष
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
स्थानीय राज मॉडर्न हाईस्कूल ओरछा रोड पृथ्वीपुर में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी अजाक्स संघ की महत्वपूर्ण बैठक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अजाक्स के मुख्य आतिथ्य ,राममूर्ति अहिरवार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा नाथूराम अहिरवार, चतुर्भुज अहिरवार जिला महासचिव, संतोष सिनौनियाँ जिला महासचिव के विशिष्ट आतिथ्य में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रांतीय निर्देशानुसार कार्यकारिणी में फेरबदल एवं विस्तार करना। 14 अप्रैल को परम पूज्य बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती को भव्यता से मनाने पर चिंतन मंथन एवं तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रांत अध्यक्ष जे.एन.कान्सोटिया साहब आईएएस अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के दिशा निर्देशानुसार अजाक्स चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर विशेष कैडर कैंप लगाकर समाज में व्याप्त कुरीतियों, भ्रांतियों एवम् अंधविश्वास पर दूर करने तथा नशामुक्ति विषय पर सेमिनार आयोजित करवाने। सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को सदस्यता देकर संघ को मजबूती प्रदान करने तथा संगठित करने एवं अजाक्स जिला शाखा निवाड़ी द्वारा जिला मुख्यालय, विकास खंड एवं तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन छात्रों को संघ के सहयोग से निशुल्क कोचिंग संचालित करवाने पर चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में शेखमुजाफ्फर अली प्रबंध संचालक राज मॉडर्न हाई स्कूल पृथ्वीपुर,राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष अजाक्स, राममूर्ति अहिरवार कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, संतोष सिनौनिया जिला महासचिव, कैलाश स्वरूप सुनौनियां जिला महासचिव, चतुर्भुज अहिरवार जिला महासचिव, नाथूराम अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष, कैलाश अहिरवार मडिया, राम रतन प्रजापति प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरा, सेवक राम बंसल पीसीओ,परमलाल वर्मा पीसीओ, शारदा वर्मा राघवेंद्र वर्मा ,हुकुमचंद्र वंशकार पंचायत सचिव मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें