मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी एवं शिविर हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें



कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन, जनसुनवाई तथा लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने 100 तथा 50 दिवस से अधिक समय वाली लंबित शिकायतों तथा जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण गंभीरतापूर्वक किया जाये।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ईकेवाईसी एवं शिविर के पूर्व और शिविर में की जाने वाली कार्यवाहियों की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की तथा इस हेतु ब्लाक, ग्राम तथा वार्ड स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 25 मार्च तक सभी पात्र महिलाओं के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत समग्र आइडी, आधार कार्ड, ईकेवाईसी एवं बैंक खाता आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय करायें। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत 25 मार्च से ब्लाक, ग्राम तथा वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर पंजीयन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि इसकी सभी संबंधित अधिकारी विस्तृत तैयारी कर लें तथा जहां शिविर लगने हैं उसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार पूर्व से ही कराया जाये, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही महिला पंजीयन से छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत समग्र आइडी, आधार कार्ड, ईकेवाईसी एवं बैंक खाता आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय कराने की जानकारी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, रोजगार सहायक, सचिव तथा वार्ड प्रभारियों एवं बीएलओं के माध्यम से घर-घर तक पहुंचायें। इसके लिये दीवार लेखन, फ्लैक्स, पम्पलेट पोस्टर एवं मुनादी द्वारा लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना के बारे में सजग होकर गंभीरता से प्रशिक्षण लें और पूरी कर्तव्य निष्ठा से योजना का क्रियान्वयन करायें।

श्री द्विवेदी ने सभी विभागों के शेष बजट आवंटन तथा लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की तथा उपलब्ध बजट एवं लक्ष्यानुसार सभी आवश्यक कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किये जा रहे छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली तथा सीएमएचओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य परीक्षण कार्य में न्यूनतम प्रगति वाले प्रत्येक ब्लॉक के 10 केन्द्रों के प्रभारियों की आगामी रविवार को समीक्षा की जायेगी। उन्होंने इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, मातृ वंदना योजना, स्वामित्व योजना, भू अधिकार योजना, उज्जवला योजना की भी समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि ब्लाक स्तर पर सीईओ जनपद और निकाय स्तर पर सीएमओ लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के नोडल अधिकारी होंगे तथा अनुभाग स्तर पर सभी टीमें एसडीएम के मार्गदर्शन और नियंत्रण में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि योजना में हितग्राहियों की समग्र आधार केवाईसी और डीबीटी इनेविल्ड बैंक खाता महत्वपूर्ण आधार होंगे। इसलिए कैंप के आयोजन के पूर्व हितग्राहियों के केवाईसी पर फोकस रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री संजय जैन, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीताराम कोठारे, लोक सेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...