आधार कार्ड के कारण पब्लिक हमसे जुड़ रही है ः ब्रजेश शर्मा, पोस्ट मास्टर





तीन दिवसीय ‘आधार कार्ड शिविर’ का ‘चेम्बर भवन’ में हुआ शुभारम्भ, 125 लोगों ने कराए अपने आधार में संशोधन

ग्वालियर, 12 मार्च । शहर के व्यवसाईयों एवं आमजन की सुविधा हेतु 03 दिवसीय ‘आधार कार्ड’ शिविर का शुभारम्भ आज डाक विभाग के सहयोग से ‘चेम्बर भवन’ में प्रारम्भ हुआ । इस अवसर पर पोस्ट मास्टर, लश्‍कर सिटी डाकघर-श्री ब्रजेश शर्मा एवं सहायक पोस्ट मास्टर लश्‍कर सिटी-श्री साकिर मोहम्मद खान का चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला से आत्मीय स्वागत्‌ किया गया । शिविर में 125 लोगों द्वारा अपने आधार में संशोधन कराकर, शिविर का लाभ उठाया । दिनांक ः 13 एवं 14 मार्च,23 को भी ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित होगा, आधार कार्ड शिविर ।

इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य, सर्वश्री कृष्ण बिहारी गोयल, भरत बंसल, संजय अग्रवाल, रोशन गाबरा, विवेक बंसल, दीपक श्रीचन्द जैसवानी, आशीष अग्रवाल, जितेन्द्र जाजू, अंकुर अग्रवाल, सुशांत सिंघल, अभिषेक गोयल, मुकेश सांघी सहित सदस्यगण, सर्वश्री माधव अग्रवाल, राजेश गुप्ता सहित काफी संख्या में शहर के व्यवसाईगण उपस्थित थे ।

इस अवसर पर स्वागत्‌ उद्बोधन देते हुए, अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहाकि आज के समय में आधार कार्ड काफी उपयोगी हो गया है । किसी भी प्रकार का शासकीय कार्य इसके अभाव में संभव नहीं है । आपने बताया कि हाल ही में आयकर विभाग, भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को PAN से लिंक किए जाने हेतु दिनांक 31 मार्च,23 केी अंतिम तिथि के रूप में निर्धारित की गई है । इसलिए शहर के व्यवसाई एवं उद्योगपतियों के द्वारा लगातार, आधार कार्ड में संशोधन हेतु शिविर आयोजित किए जाने की माँग की जा रही थी । व्यवसाईयों की माँग को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा आज डाक विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय यह शिविर आयोजित किया जा रहा है । आपने उक्त शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग हेतु, पोस्ट मास्टर, लश्‍कर सिटी डाकघर-श्री ब्रजेश शर्मा जी एवं उनकी टीम के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया । आपने कहाकि आज रविवार होने के बावजूद भी पोस्ट ऑफिस की टीम इस शिविर को आयोजित कर रही है, यह हम सभी के लिए बड़ी बात है । मेरी शर्मा जी से माँग है कि वह इस शिविर का आयोजन तब तक जारी रखे, जब तक शहर के सभी व्यवसाई व आमजन अपने आधार में संशोधन कराकर लाभांवित नहीं हो जाते हैं ।

पोस्ट मास्टर, लश्‍कर सिटी डाकघर-श्री ब्रजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहाकि आधार कार्ड शिविर का आयोजन  ‘चेम्बर भवन’ में किए जाने हेतु जब मुझसे अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल जी द्वारा सम्पर्क किया गया, तब मैंने अपने विभाग के लिए इसे एक अवसर के रूप में लिया क्योंकि आधार कार्ड के कारण पब्लिक हमसे जुड़ रही है । इसलिए मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ईमेल के माध्यम से शिविर की अनुमति यह कहकर ली कि जब हम शहर के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों के मध्य में जाएँगे, तब हम डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी से भी उन्हें अवगत करा सकेंगे । आपने बताया कि डाक विभाग आज आधार कार्ड तथा जनकल्याणकारी योजनाओं सहित बैंकिंग सेक्टर में भी अपनी अहम्‌ भूमिका निभा रहा है । हम बैंक की भांति सभी प्रकार के डिटीजल ट्रांजेक्शन के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र में एईपीएस एवं आईपीएस के माध्यम से आमजन को सरकार विभिन्न योजनाओं की राशि का भुगतान कर रहे है । आज बैंक जो कार्य कर रहीं है, वह सारी सुविधाएँ हम दे रहे हैं । इसके साथ ही, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का व्यवसाय भी विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर किया जा रहा है । हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं । हमारे पास काफी बजट योजनाएँ हैं और हम बैंकों से 1 प्रतिशत अधिक ब्याज देते हैं । साथ ही, हम कोर बैंकिंग से जुड़े हुए हैं ।

कार्यक्रम का संचालन, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्वारा तथा आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया । अंत में मुख्य अतिथि-श्री ब्रजेश शर्मा जी को स्मृति-चिन्ह मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल द्वारा भेंट किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...