अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए गौरव चौरसिया (विक्की)

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा - चौरसिया समाज में हर्ष की लहर टीकमगढ़ 26 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हुए अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन में गौरव चौरसिया (विक्की भैया) राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए उक्त निर्वाचन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया एवं गौरव चौरसिया दोनों ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में थे जिसके अंतर्गत 26 मार्च को निरंजन धर्मशाला रायपुर में निर्वाचन प्रक्रिया हुई जिसमें टीकमगढ़ जिला सहित प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से महासभा से जुड़े राष्ट्रीय सदस्यों ने रायपुर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया जिसमें मैहर निवासी गौरव चौरसिया (विक्की भैया) 126 वोटों से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में विजई हुए,भैया गौरव चौरसिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया, देवीदयाल चौरसिया (दिनेश बंदेले) चंदेरा, राघवेंद्र चौरसिया पलेरा, रमाकांत चौरसिया कन्तू,प्रदीप चौरसिया आनू सेठ,बारेलाल चौरसिया नन्दू, राजकुमार चौरसिया, गणेशराम चौरसिया,बारेलाल चौरसिया, बल्देवगढ़,आर,के, चौरसिया, खेमचंद चौरसिया, टीकमगढ़, लखनलाल चौरसिया, ठाकुरदास चौरसिया,प्रभुदयाल चौरसिया,राजू चौरसिया अध्यापक, रामसेवक चौरसिया चंदेरा, हरिशंकर चौरसिया, किशोरीलाल चौरसिया,राजेश चौरसिया,पलेरा, भगवत नारायण चौरसिया लारोन, कृपाराम चौरसिया खजरी, राघवेन्द्र चौरसिया मुखिया, अंशुमान चौरसिया, जतारा,के साथ ही अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ टीकमगढ़ की जिला अध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधु चौरसिया, संगीता चौरसिया, श्रीमति कुमकुम चौरसिया, श्रीमति अर्चना चौरसिया, श्रीमति पुष्पा चौरसिया, सहित तमाम पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने खुशी के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...