आदिम जाति कल्याण विभाग आदिवासी वर्ग के लिए बारहमासी छात्रावास चालू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार - डॉ अग्र

ग्वालियर 30 मार्च / मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के कुछ छात्रावासों को पूरे प्रदेश में बारहमासी करने पर कसस के संस्थापक  प्रांताध्यक्ष डॉक्टर जवर सिंह अग्र ने आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के पूरे प्रदेश में कुछ छात्रावासों को 12 महीने संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया है ज्ञात रहे कि इन छात्रावासों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं 1 मई से छात्रावासों में निःशुल्क छात्र रहेंगे निशुल्क भोजन व्यवस्था आवासीय व्यवस्था निशुल्क कोचिंग व्यवस्था रहेगी जिस का संपूर्ण खर्चा शासन बहन करेगी छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेना चाहिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चालू की गई योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं I 

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...