ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने पर भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज निगम के अमले द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर दल बनाकर छापामार कार्रवाई की गई तथा बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जब तक कर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के अमले द्वारा विधानसभा बार दल बनाकर अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को जप्त करने की एवं संबंधित के खिलाफ जुर्माना करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिसके तहत आज उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 40 में शीतला देवेंद्र इंटरप्राइजेज पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक, गिलास ,चम्मच, थर्माकोल की प्लेट जप्त की गई और ₹10000 जुर्माना किया गया और इनको हिदायत दी गई कि आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक का व्यवसाय ना करें अन्यथा आप के विरोध इससे डवल जुर्माना किया जावेगा । कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक खरे, जोनल हेल्थ ऑफिसर विकेश बागड़े, सेवाराम खरे उपस्थित थे।
इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर द्वारा वार्ड क्रमांक 5 आनंदनगर सब्जी मंडी में अमानक पोलिथिन पर कार्रवाई करते हुए 5350 का जुर्माना किया गया एवं 2 किलो अमानक पॉलिथीन जप्त की गई। कार्रवाई के दौरान विक्रम सिंह तोमर ए एच ओ, डब्ल्यूएचओ एवं मनोज खरे उपस्थित थे।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जेड एच ओ श्री रामचंद्र धौलपुरिया ने जोन 19 वार्ड 50 में पॉलिथीन पर ₹7000 का जुर्माना किया। इस दौरान डब्ल्यूएचओ 50 विक्रम बागडे, सहायक डब्ल्यूएचओ नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। वही वार्ड 46 में गंदगी फैलाने पर ₹5000 का जुर्माना किया। इस दौरान ए एच ओ अर्जुन दास एवं डब्ल्यूएचओ रवि गौहर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें