थिरुकुरल एक्सप्रेस का स्टॉप ‘ग्वालियर स्टेशन’ पर किया जाए ः MPCCI

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केन्द्रीय रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्णव को चेम्बर ने लिखा पत्र

ग्वालियर, 18 मार्च । ह. निजामुद्दीन से कन्याकुमारी के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी सं. 12642/12641 (थिरुकुरल एक्सप्रेस) का स्टॉप ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर किए जाने की माँग करते हुए आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री- ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केन्द्रीय रेलमंत्री- अश्‍विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ‘थिरुकुरल एक्सप्रेस’ का ठहराव नहीं होने से ग्वालियर अंचल के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वर्तमान में कन्याकुमारी के लिए केवल ‘हिमसागर एक्सप्रेस’ ही एक मात्र ट्रेन संचालित हो रही है, जो कि सुपर फास्ट नहीं होने से काफी समय लेती है ।

पदाधिकारियों ने कहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पांडुचेरी एवं विल्लुपुरम जं. को जाने वाली कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं हैं । यात्रियों को आगरा अथवा झाँसी स्टेशन से उक्त ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जबकि ग्वालियर से दक्षिण भारत के लिए काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन बना रहता है । साथ ही, ग्वालियर से कन्याकुमारी के लिए जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन के स्टॉप से काफी लाभ मिलेगा क्योंकि उपरोक्त ट्रेन सुपर फास्ट है । उक्त ट्रेन का स्टॉप बेतूल जैसे छोटे स्टेशन पर है, परन्तु ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नहीं है, यह अत्यन्त ही आश्‍चर्यजनक  बात है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...