गारबेज शुल्क’ के विरोध में जिलाधीश कार्यालय में एडीएम को प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान के नाम व्यवसाईयों ने MPCCI के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


ग्वालियर, 3 मार्च । ‘गारबेज शुल्क’ के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की श्रृंखला के अन्तर्गत आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में शहर के व्यवसायियों द्वारा नगर-निगम, ग्वालियर द्वारा जनप्रतिनिधियों के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने तथा व्यवसायियों के ऊपर की जा रही जबरन कार्यवाही को तत्काल रोके जाने सहित ‘गारबेज शुल्क’ के सहमति पूर्ण प्रस्ताव पर राज्य शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा अनुमोदन नहीं किए जाने पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री,  श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश, कार्यालय में एडीएम-श्री एच. बी. शर्मा को सौंपा गया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त अध्यक्ष-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित संस्था के सदस्य एवं शहर के व्यवसाई सर्वश्री मनीष बांदिल, अनुराग गर्ग, सतीश गर्ग, मुकेश सांघी, संजय अग्रवाल, दीपक जैसवानी, चन्द्रकान्त अग्रवाल, विजय जौहरी, जयप्रकाश गाबरा, महेन्द्र साहू, चैतन्य गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, नन्दकिशोर गोयल, भरत बंसल, अनिल आनन्द, आशीष अग्रवाल, ओ. पी. अरोरा, रोशन गाबरा, अमर सिंह ग्रोबर, संजय धवन, राहुल जैन, विकाश अग्रवाल, संतोष, संजय गुप्ता, मनोज सांघी, कन्हैयालाल अग्रवाल, अभिषेक चतुर्वेदी, कृष्णमुरारी शर्मा, संजीव अग्रवाल (कुक्कू), धर्मेन्द्र जैन, जितेन्द्र जाजू, पुरुषोत्तम गुप्ता, सुशांत सिंघल, शैलेन्द्र ओझा, रमेश झा, अभय गर्ग, जगदीश मित्तल, कृष्णबिहारी गोयल, सुनील अग्रवाल (मंगल), प्रितेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, सुनील अग्रवाल (सन्नी), विनोद ओझा, डॉ. विनोद गुप्ता, विजय जौहरी आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...