टीकमगढ़ पुलिस द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत आदतन अपराधी को चोरी की हुई 10 मोटर साईकिलो के साथ किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ श्री बी०डी० त्रिपाठी के द्वारा थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जा रहा है जो इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली टीकमगढ़ के क्षेत्र से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपियों को पकड़ने हेतु थाना कोतवाली टीकमगढ पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान आरोपी संजू उर्फ संजय पिता वृषभान सिंह बुन्देला उम्र 23 साल नि0 ग्राम रमगढ़ा थाना गिरार जिला ललितपुर उ0प्र0 05 चोरी की मोटर साईकिल पल्सर गाङी जिसका इंजन नंबर DHJZCFL27883 एवं चेचिस नं० MD2A11CZ4FCL51173, मोटर साइकिल होण्डा सीबी साईन काले रंग की जिसका इंजन नंबर JC36E77857474 एवं चेचिस नंबर ME4JC36JHD757424, होण्डा साईन काले रंग की जिसका इंजन नंबर JC36E2318292 एवं चेचिस नंबर ME4JC36CDB8213364 मोटर साइकिल स्पेलेण्डर प्लस सिल्वर काले रंग की जिसका इंजन नंबर HA11EVL4C08013 व चेचिस नंबर MBLHAW113L4G08444 मोटर साइकिल सुजुकी जिक्सर जिसका इंजन नंबर MBJA1346576 एवं चेचिस नं0 MB8LG4BBJG8211294 मोटर साईकिले बरामद की गई एवं आरोपी संदीप कुमार जैन पिता सुमित कुमार जैन उम्र 27 साल नि0 कुआ गांव थाना बानपुर के कब्जे से 05 मोटर साईकिल, एक एक्टिवा स्कूटी एम0पी0 04 पीएफ 6905 मोटर साईकिले सुपर स्प्लेण्डर क्र० यू०पी० 94 एक्स 6496, एचएफ डीलक्स क्र० यू०पी० 94 क्यू 8869. एसपी होण्डा साईन क्र० एम0पी0 09 व्हीडी 8868. मो0सा0 होण्डा स्पलेण्डर क्र० एम०पी० 36 एमबी 9989 को बरामद किया गया बाद आरोपियों को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जो जिला जेल में निरूध्द है।

उक्त कार्यवाही मे निरी0 मनीष कुमार, उनि० डी०पी० गौतम, प्रआर0 644 सतीश शर्मा, प्रआर0 247 मनोज, प्रआर0 206 मनीष, आर0 212 हरेन्द्र सिंह, आर0 541 अनिल, आर0 594 मुकेश, आर0 108 मुकेश, आर0 591 अरविंद निरंजन, आर0 720 कपिल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । •



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...