बाबा साहब डॉ अंबेडकर की जन्म उत्सव 14 अप्रैल को

समस्त बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर का महाराज बाड़ा से विशाल चल समारोह प्रारंभ होगा

ग्वालियर 8 अप्रैल / विश्व के सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न भारत के संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव 14 अप्रैल को समस्त बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर मध्य प्रदेश की ओर से विशाल चल समारोह निकलेगा जो बाबा साहब की प्रतिमा अंबेडकर पार्क फूल बाग ग्वालियर पर पुष्कर संपन्न होगा उक्त जानकारी आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी विकास संघ ग्वालियर के जिला अध्यक्ष एवं दलित नेता गुलाब घारोन नगर  निगम कर्मचारी श्रमिक संघ एवं  दलित नेता सोनू दादोरिया डॉक्टर अंबेडकर समारोह समन्वय समिति ग्वालियर के अंबेडकरवादी उक्त दोनों नेताओं ने दी है उपनेता दौरा कहां है इस बार 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाया जा रहा है ग्वालियर के तमाम सामाजिक संगठन चल समारोह समितियों द्वारा चल समारोह निकाला जाएगा अंबेडकर पार्क फूलबाग  में जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई है जो ग्वालियर वासियों के लिए एक तीर्थ स्थान हैं इस स्थान पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब द्वारा भारत देश के सर्वहारा वर्ग के लिए किए गए कार्यों को याद किया जाएगा और शपथ लेंगे कि हम भारत के संविधान को मानते हुए अपने कार्य करेंगे क्योंकि भारत देश बाबा साहब के संविधान से चलता है यही हमारा धार्मिक ग्रंथ है हमारा उद्धार किसी भी धार्मिक विरोध नहीं किया है केवल और केवल संविधान ने किया है इसलिए हम संविधान को मानते हैं अपने भारत देश से प्यार करते हैं शादी युक्त नेताओं ने समाज से अपील की है शांतिप्रिय  तरीके से चल समारोह निकालकर बाबा साहब की जयंती मनाई किसी प्रकार के भड़काऊ नारे चल समारोह मैं नहीं लगना चाहिए ऐसी अपील ग्वालियर के जनता से की है साथी भंडारे का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से यह भी अपील की है की सभी सामूहिक रूप से एक ही स्टॉल लगाकर भोजन वितरण करें भोजन दान महादान है क्योंकि इस दिन बाबा साहब के अनुयाई सुबह से शाम तक अंबेडकर पार्क फूलबाग में अपने तीर्थ स्थान पर एक शर्त होते हैं जो शाम तक रहते हैं इसके लिए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति काफी प्रयास कर रही है कई बैठकों के दौर भी हो चुके हैं अब आगे होने वाली बैठक में सभी सामाजिक संगठनों से अनुरोध है कि आगे होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एकता का परिचय दें I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...