14 अप्रैल को अंबेडकर पार्क फूल बाग में ही अंबेडकर जयंती मनाएं

डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर की अपील

जैसा कि आप सभी को विदित है 14 अप्रैल  को भारत के संविधान के शिल्पी कार भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है l ग्वालियर के प्रमुख स्थान अंबेडकर पार्क फूल बाग मैं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल है जो जिला ग्वालियर में सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित वर्षों पूर्व की गई है इस स्थान के आसपास सभी धर्मों के अनुयायियों के स्थान है हम जिला ग्वालियर के अंबेडकर वादियों को और अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी को अल्पसंख्यक सहित सर्वहारा वर्ग को तीर्थ स्थान के रूप में स्वीकार करना चाहिए

 इसलिए मेरा आप सभी से जिला गवालियर वासियों से अनुरोध है कि इस दिन हम जिला ग्वालियर में किसी भी स्थान पर कहीं भी अंबेडकर जयंती न मनाएं 14 अप्रैल को हम सभी अंबेडकर पार्क फूल बाग में ही हमारे मुक्तिदाता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी एकत्रित हो और एक दूसरे को बधाई दें शुभकामनाएं दें 15 अप्रैल से हम पूरे जिले में जहां जो संगठन जयंती मनाना चाहे अलग-अलग दिनांक में मनाए ताकि सभी लोग एक दूसरे पर हो रहे कार्यक्रम में पहुंच सके लेकिन 14 अप्रैल को केवल और केवल ग्वालियर के फूलबाग अंबेडकर पार्क में ही हमें जयंती मनाने के लिए एक तरफ होना चाहिए सोशल मीडिया समाचार माध्यमों से पता चल रहा है कि तमाम सामाजिक संगठन और समस्या चल समारोह ही निकाल रहे हैं वह सभी बाबा साहब की प्रतिमा स्थल फूलबाग पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को नमन करेंगे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...