बृहद बैठक का आयोजन
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़। पेंशन संवैधानिक मार्च को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संघ द्वारा शुक्रवार 7 अप्रैल को नगर के स्थानीय नजरबाग मंदिर प्रांगण में एक बृहद बैठक का आयोजन किया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे संवैधानिक मार्च को लेकर बृहद रूपरेखा बनाई गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के लिए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए और उन पर अमल किया गया एवं आगामी 16 अप्रैल 2023 को संवैधानिक मार्च के कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा तय की गई। पुरानी पेंशन बहाली संगठन के जिला अध्यक्ष अमर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 अप्रैल 2023 को संवैधानिक मार्च किया जाना है जहां नगर के मुख्य मार्गों और मुख्य चौराहों से बाइक रैली निकाली जाएगी और यह रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसको लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है और उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान महेश प्रसाद अहिरवार, संगठन के जिला अध्यक्ष अमर शर्मा, किरण कुमार खरे, कार्तिक खरे, सुनील कुमार नामदेव सहित पुरानी पेंशन बहाली संघ के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें