व्यापार एवं उद्योग सृजन योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन 18 अप्रैल को चेम्बर भवन में

Workshop में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, म. प्र. MSME प्रोत्साहन योजना-2021, म. प्र. स्टार्टअप नीति-2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं विलंबित भुगतान अधिनियम (Delayed Payments Act) पर आयोजित ‘वर्कशॉप’ में विषय विशेषज्ञ देंगे विस्तृत जानकारी

ग्वालियर, 17 अप्रैल । प्रदेश की शीर्ष व्यापारिक-औद्योगिक संस्था (MPCCI) द्वारा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्‍य से आज मंगलवार को प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक “व्यापार एवं उद्योग सृजन योजनाओं” पर एक कार्यशाला (पाठशाला) का आयोजन श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया जा रहा है । इस कार्यशाला को लेकर, शहर के युवाओं एवं उद्यमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । कार्यशाला में शामिल होने हेतु शहर के 300 युवा उद्यमियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है ।

MPCCI अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि संस्था के सदस्य परिजन सहित शहर के युवा उद्यमियों को सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से परिचित कराने एवं उनसे लाभांवित होने हेतु MSME की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, म. प्र.  MSME प्रोत्साहन योजना-2021, म. प्र. स्टार्टअप नीति-2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं विलंबित भुगतान अधिनियम (Delayed Payments Act) पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी । साथ ही, इस अवसर पर (1) क्या है दुकानदारों और उद्योगपतियों को सरकार से फायदे ? (2) उद्योगपति कैसे बने ? (3) क्या है राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाएँ ? आदि विषय पर भी विशेष फोकस रहेगा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशीभूषण सिंह (आईएएस), अपर सचिव,  MSME  विभाग, म. प्र. शासन, विशिष्ठ अतिथि, जिलाधीश, ग्वालियर-श्री अक्षय कुमार सिंह एवं ज्वाइंट डायरेक्टर एण्ड HOO,  MSME, इन्दौर-श्री डी. डी. गजभिए सहित  MSME ग्वालियर ब्रांच के इन्चार्ज-श्री राजीव कुमार, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्वालियर के GM-श्री राजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधकद्वय-श्री डी. के. गुप्ता एवं श्री आनन्द शर्मा, स्मार्ट सिटी स्टार्टअप सेंटर के इंचार्ज-श्री मनन चांदना आदि उपस्थित रहकर, पावर पोइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से युवा उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...