जेसीआई ग्वालियर का 32वां ग्वालियर रत्न अलंकरण समारोह 18 अप्रैल को


ग्वालियर रत्न अलंकरण समिति के चेयरमैन निवर्तमान अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं अध्यक्ष दीपांश गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि जेसीआई ग्वालियर सन 1992 से प्रतिवर्ष ग्वालियर रत्न अलंकरण व अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है। इसके अंतर्गत हम अपने शहर की उन प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मनित करते हैं जिसने हमारे अपने ग्वालियर शहर का नाम गौरवान्वित किया हों। जिसमे प्रतिभागी की जन्मभूमि या उसका कार्यक्षेत्र ग्वालियर रहा हो। इस हेतु प्रतिभागी की उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिये। ग्वालियर रत्न निम्न वर्णित में से किसी भी एक क्षेत्र में से हो सकता है। जिस क्षेत्र में ग्वालियर रत्न दिया गया है उसके अतिरिक्त बचे हुये 9 क्षेत्रों में से प्रत्येक क्षेत्र से किसी एक प्रतिभागी को उसके कार्यक्षेत्र में उसके योगदान के लिये अद्वितीय प्रतिभा सम्मान दिया जाता है। यह ग्वालियर रत्न अलंकरण व्यापार, शिक्षा, व्यक्तिगत विकास, समाजसेवा, नेतृत्व, विज्ञान, चिकित्सा, शासकीय सेवा एवं राजनीति, सांस्कृतिक, विश्व शांति एवं मानव अधिकार हैं। उपरोक्त क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले युवाओं की प्रविष्टियों को शामिल किया जाता है। 

इस मौके पर जेसीआई के वरिष्ठ संदीप जैन ने बताया कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से पहले 20 सदस्यीय उच्चस्तरीय निर्णायक कमेटी का गठन किया जाता है। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रभुत्व नागरिकों को सम्मिलित किया जाता है ताकि निर्णय पूर्णतः निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से किया जा सकें। ग्वालियर रत्न अलंकरण कमेटी के चेयरमैन जेसी अमित अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्षों में जेसीआई ग्वालियर द्वारा इन विभिन्न क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करने पर ग्वालियर रत्न व अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया है। जिसमें डा. जगज्योति श्रीवास्तव, डा. पुनीत रस्तोगी, डा. बीआर श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह लोहिया, डा. लविराज गुप्ता, डा. प्रभात श्रीवास्तव, गीत सागर, अंकुर मोदी, शिवेन्द्र सिंह, डा. नवदीप चवन, कु. आध्या दीक्षित, डा. शिराली रूनवाल, डा. दिनेश उदैनिया, डा. वेदप्रकाश मिडढा, डा. पुरेन्द्र भसीन, कु. राधिका उमडेकर, डा. श्रीवास्तव, डा. दीपाली सिंह, डा. जमाल युसुफ, डा. रविशंकर डालमिया एवं जगदीप सिंह डांगी को जोन एवं राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई इंडिया द्वारा टेन आउटस्टेण्डिंग यंग इंडियन से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2016 की ग्वालियर रत्न एवं जेसीआई इंडिया की टीओवाईआई अवार्ड विजेता डा. दीपाली सिंह की प्रविष्टि को अंर्तराष्ट्रीय अवार्ड हेतु भेजा गया था। 

कार्यक्रम संयोजक वैभव सिंघल व सचिव प्रभात चोपड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निःशुल्क है। इस हेतु आवेदन पत्र संस्था की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। इस कार्यक्रम के द्वारा शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु शहरभर में होर्डिंग्स, बैनर्स, पोस्टर्स, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उपरोक्त क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवा हों तो उनकी प्रविष्टि उन्हें प्रोत्साहित कर आम लोग भी भेज सकते हैं। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप अग्रवाल, प्रभारी अध्यक्ष आनंद शर्मा भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...