शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

गुरुग्राम में “हर खेत-स्वस्थ खेत” अभियान के तहत फर्रुखनगर ब्लाक का हुआ चयन, 50 हजार मृदा सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित

चंद्रभान भाटिया 



गुरुग्राम।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला में 'हर खेत -स्वस्थ खेत' अभियान के तहत फर्रुखनगर ब्लॉक का चयन किया गया है। अभियान के तहत ब्लॉक फर्रुखनगर में 50 हजार मृदा नमूने लिए जाएंगे। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार ने आज अपने कार्यालय में अभियान से जुड़े अधिकारियों व फील्ड स्टाफ की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अभियान की जानकारी देते हुए भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ अनुराग सांगवान ने बताया कि हर खेत स्वस्थ खेत अभियान के तहत जिला गुरुग्राम में तीसरे सत्र में खंड फर्रुखनगर का चयन किया गया है। इसके साथ साथ हर गाँव में किसान सहायक की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा प्रति सैंपल 40 रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी अपने खेत की मिट्टी व् पानी की जाच अपने स्तर पर भी करा सकते हैं। जो किसान इसके इच्छुक हैं वे भूमि परीक्षण प्रयोगशाला गुरुग्राम व लघु मृदा परीक्षण प्रयोगशाला फरुखनगर में भी निशुल्क जांच करवा सकते है।  जांच के बाद किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड भी निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाल, बघेल, धनगर समाज को राजनैतिक दिशा देने के लिये में सदैव ही तत्पर रहूंगा : सिंधिया

 ग्वालियर 22 फरवरी । लोकमाता अहिल्याबाई समाज कल्याण बोर्ड तथा पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा शनिवार को राजनंदम गार्डन, बड़ागांव में लोकमाता अहि...