जनसंपर्क विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरेन्द्र सिंह सेंगर सेवानिवृत्त, दी भावभीनी विदाई

 

ग्वालियर| लगभग 42 साल से संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के आधार स्तंभ रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरेन्द्र सिंह सेंगर के सेवानिवृत होने पर जनसंपर्क परिवार ने भावभीनी विदाई दी। पुराने दौर की पत्रकारिता से जुड़े कलमकार हरेन्द्र सिंह सेंगर की कर्तव्यनिष्ठा को बड़ी शिद्दत के साथ याद करते हैं। 

संभागीय जनसंपर्क परिवार की ओर से सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर, सहायक सूचना अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती अलका माथुर, एन के गुलाटी, राजेन्द्र सिंह बुंदेला, विजय बहादुर सिंह चौहान, रमेश कुशवाह, मलखान सिंह गुर्जर, राहुल श्रीवास, रविन्द्र शर्मा, राहुल बाथम व जितेन्द्र कुमार सहित जनसंपर्क परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने हरेन्द्र सिंह सेंगर को भावभीनी विदाई दी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही सभी ने उनके स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामना की।  सहायक संचालक सोलापुरकर ने इस अवसर पर कहा कि हरेन्द्र भाई सालों साल तक हर दिन तड़के दफ्तर पहुँचते रहे और जब सभी लोग काम निपटाकर घर की ओर रूखसत करते तो उस समय भी हरेन्द्र भाई दिखाई देते। उनके योगदान को जनसंपर्क विभाग भुला नहीं पायेगा। हरेन्द्र भाई खासतौर पर पत्र-पत्रिकाओं और अखबारों को जिस ढंग से सहेजकर रखते थे, उनका यह कार्य पद्धति अद्वितीय है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...