सत्संग में आकर लें पुण्य लाभ: बी. डी .निरंकारी मुखी ब्रांच निवाड़ी
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
संत निरंकारी मिशन ब्रांच निवाड़ी के मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा मुखी निवाड़ी बी.डी.निरंकारी द्वारा मिली जानकारी अनुसार अवगत कराया गया कि सद्गुरु माता जी की असीम कृपा से हमारे नगर निवाड़ी में संत निरंकारी मिशन की ज्ञान प्रचारक परमपूज्यनीय बहिन *राज वासदेव सिंह जी* *(उपप्रधान एवं मैम्वर इंचार्ज ब्रांच प्रशासन संत निरंकारी मंडल दिल्ली )* से दिनांक 13/4/2023 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे संत निरंकारी सत्संग भवन निवाड़ी में सदगुरू माता जी का संदेश लेकर शुभाशीषबचन देने के लिए आगमन हो रहा है निवाड़ी आगमन पर माता जी की अध्यक्षता में संत निरंकारी सत्संग भवन निवाड़ी में विशाल संत निरंकारी सत्संग का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें सभी धर्मप्रेमियों एवं साध संगत के भाई-बहन अपने परिवार और अपने इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में सत्संग में आ कर सत्संग का पुन्य लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें