बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव धूमधाम से मना कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा - सोनू दादोरिया



ग्वालियर 15 अप्रैल / भारतीय संविधान के शिल्पकार विश्व रतन सर्वहारा वर्ग के उद्धारक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन ग्वालियर में 14 अप्रैल  को ऐतिहासिक रूप से मनाया गया ग्वालियर के कई क्षेत्रों से बाड़ा गोल पहाड़िया बहोड़ापुर साहू का पुरा मुरार के कई क्षेत्रों से लश्कर के कई क्षेत्रों से चल समारोह निकाले गए सभी चल समारोह बाबा साहब की प्रतिमा अंबेडकर पार्क फूल बाग ग्वालियर में आकर अपने उद्धारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए नमन की किया आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के सोनू दादोरिया गुलाब घारोन विनोद पटेल लक्ष्मीनारायण जाटव गजेन्द बगुलिया दारा सिंह जाटव ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में सभी चल समारोह का आभार व्यक्त किया है  l 

 चल समारोह के लिए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की ओर से मेन रोड पर स्वागत द्वार लगाए गए थे कई जगह हार्डिंग बैनर से पूरा क्षेत्र देखने लायक था ग्वालियर के तीर्थ स्थान बाबा साहब की प्रतिमा स्थल अंबेडकर पार्क फूलबाग मैं सुबह 8:09 बजे से रात्रि के 11:00 बजे तक भोजन कराने वाले संगठन और व्यक्तियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया है इस बार कोई भी बगैर भोजन का और बगैर पानी का बगैर प्रसादी का नहीं जा पाया है सभी ने प्रेम से भोजन किया भोजन व्यवस्था भी बहुत अति उत्तम की गई थी भोजन कराने वालों की ओर से डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति मैं अजाक विकास संघ नगर पालिका निगम श्रमिक संघ ग्वालियर दाम कसस मिशन मिडवे मूवमेंट अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के पदाधिकारी सुबह से शाम तक अंबेडकर पार्क में व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे जगह-जगह से आने वाले चल समारोह सरवत पानी वितरण और सरकारों से स्वागत किया गया अंबेडकर पार्क में विशाल मेले का रूप देखने को मिल रहा था चल समारोह जैसे ही अंबेडकर पार्क पहुंचे पार्क के मेन गेट पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था जो देखने लायक था अंबेडकर के अनुयाई नाच गाने डीजे के साथ प्रताप बागियों के साथ घोड़ों के साथ अपने मसीहा अपने भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति के डॉ राजेश गौड़ डॉ जवर सिंह अग्र नरेंद्र चौधरी सोनू दादोरिया गुलाब घारोन दारा सिंह कटारे विकास सिंह अग्र विनोद पटेल आदि ने अहम भूमिका निभाई अंबेडकर जयंती समारोह समिति ग्वालियर के सदस्यों ने कहा है हैं कि अगले वर्ष और चल समारोह की संख्या बढ़ेगी पहली बार बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर द्वारा महाराज बाड़े फूलबाग अंबेडकर प्रतिमा तक निकाले गए चल समारोह की जगह जगह चर्चा थी परिसंघ के अधिकारी नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पार्क में सफाई कार्य करते हुए नजर आ रहे थे जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे थे डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर ने बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर के पदाधिकारी सदस्यों  का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया है l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...