सहरिया आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आयुक्त कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर कार्यालय में सरिया विकास परिषद जिला ग्वालियर ने ज्ञापन सौंपें



ग्वालियर 13 अप्रैल  / सहरिया विकास परिषद जिला शाखा ग्वालियर द्वारा आज आज आयुक्त संभाग ग्वालियर कार्यालय में जाकर डिप्टी कमिश्नर कलेक्टर कार्यालय में जाकर डिप्टी कलेक्टर खेमरिया जी जिला पंचायत कार्यालय में जाकर कार्यालय अधीक्षक श्री जाटव जी को ज्ञापन सौंपा गए सहरिया विकास परिषद ने अपने ज्ञापन में मध्यप्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई जिसमें सहरिया भाषाई शिक्षकों को नियमित करने की मांग के साथ ही 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है वेतन देने  सहरिया महिलाओं को पोषण आहार की राशि देने  इसके साथ ही सहरिया जाति के बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार शासकीय नियुक्ति देने सहरिया ओं का निरंतर सर्वे आदि कर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने करोड़ों रुपए की फर्जी छात्रवृत्ति का घोटाला करने वाले  आदिम जाति कल्याण विभाग के दोषी अधिकारियों को दिए गए सहायक आयुक्त के प्रभार और संभागीय उपायुक्त के प्रभार से हटाकर अन्य किसी को देने की मांग की गई इसके अतिरिक्त पूर्व में जांच में दोषी अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय जांच संस्था पर करने की भी मांग की गई है  तथा नियम विरुद्ध दिए गए प्रभार के आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो सरिया विकास परिषद को आंदोलन के लिए बाद होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी I  ज्ञात रहे कि दर्जनों नहीं सैकड़ों शिकायतें आदिम जाति कल्याण विभाग जिला गवालियर के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं प्रभारी संभागीय उपायुक्त शासन प्रशासन में लंबित है कई ज्ञापन दिए गए हैं लेकिन पता नहीं इनको क्यों बताया जा रहा है इतना ही नहीं इन अधिकारियों को हटाकर अन्य अधिकारियों को प्रभार देने के लिए केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राज्य मंत्री और सांसद कई पत्र शासन को लिख चुके हैं मुख्यमंत्री  को भी लिख चुके हैं मंत्री को भी लिख चुके हैं कई ईमेल कलेक्टर गवालियर को प्राप्त हुए हैं जांचो में दोषी होने पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि तत्कालीन कलेक्टर ने निलंबन का प्रस्ताव दिया गया था और संपूर्ण विभाग की जांच दल गठित कर जांच करने के लिए प्रस्ताव कमिश्नर ग्वालियर को भेजा गया था  I

 शासन प्रशासन के वस्तों में  प्रस्ताव धूल खा रहा है ज्ञापन में सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं ज्ञापन देने के प्रतिनिधिमंडल में दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे सहरिया विकास परिषद के जिला अध्यक्ष करतार सिंह बदरेटिया रामबरन सहरिया आदिवासी शामिल थे I 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...