भूसा तस्करी पर रोक लगाने बजरंग दल ने पलेरा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी को सौपा ज्ञापन

 Aapkedwar news अजय अहिरवार  



पलेरा। जिस देश मे गाय को माता का दर्ज दिया जाता है उसी देश मे गाय की दयनीय दशा बनी हुई है लोग गाय के भोजन को ही व्यापार बनाकर पैसा कमाने मे लगे हुए है इसी तारतम्य मे आज प्रखंड पलेरा बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा भूसा तस्करों पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी पलेरा को एक आवेदन दिया गया जिसमे बताया गया की पलेरा नगर से आये दिन ट्रैक पिकअप ट्रैक्टरों से भूसा की तस्करी की जाती है जिससे हमारे नगर पलेरा की गाये पन्नी कागज खाने को मजबूर है जिससे उनकी इलाज के दौरान आये दिन मौत हो रही है जबकि जिला कलेक्टर महोदय का सख्त आदेश है कि एक जिले से दूसरे जिले में भूसा ले जाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन इसके बाबजूद भी आदेश को दरकिनार कर भूसा तस्करो पर कार्यवाही नही हो रही है आपको बता दे की भूसा एक बहुत बड़ी गायो के लिये समस्या बनी हुई है लोग चंद पैसो की खातिर भूसा को बेच देते है जिसे भूसा तस्कर अन्य जिलो मे ले जाकर ऊंचे दामो मे बेच देते है तस्करो ने भूसा को अच्छा खास व्यापार बना लिया है लेकिन वही दूसरी ओर गायो की भूख से बदतर दुर्दषा हो रही है आये दिन देखने को मिल रहा है की सरकार गौ शालाओ मे गायो के लिये लाखो खर्च कर रही है फिर भी गाय भूख से मर रही है बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय  ने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि अगर पुलिस प्रशासन भूसा तस्करों पर रोक नहीं लगाता है तो बजरंग दल खुद रोक लगाएगा ज्ञापन में शामिल बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष मयंक गुप्ता प्रखंड विद्यालय प्रमुख भोले रैकवार छोटू यादव विशाल यादव हेमंत खटीक शिवांश बुंदेला श्रेयांश रजक अंकित खटीक   विक्रम हालदार कृष्णा चढ़ार जय चंदेल हरिओम खरे सचिन अहिरवार सरवन खटीक रविंद्र रैकवार अभी राय सोनू रैकवार एवं समस्त बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...