भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ने आदिवासी समाज से धरना में पहुंचने की अपील

ग्वालियर  27 अप्रैल /  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ग्रामीण जिला गवालियर के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण आदिवासी न आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर कलेक्ट्रेट जिला गवालियर पर दिए जा रहे धरना में आदिवासी समाज को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है कलेक्ट्रेट ग्वालियर कार्यालय पर 26 अप्रैल 2023 से दोपहर 11:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है ज्ञात रहे कि तमाम सारे ज्ञापन आवेदन शिकायतें आदिवासी समाज सहरिया की समस्याओं को निराकरण करने के लिए आयुक्त ग्वालियर कमिश्नर ग्वालियर सहित मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को मंत्री सांसद सभी को ज्ञापन दिए गए हैं सभी ने आदिम जाति कल्याण विभाग में लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र लिखें लेकिन जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सहित सभी को दोषियों ग्रुप कार्रवाई के लिए पत्र भेजे हैं लेकिन मध्य प्रदेश शासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है मजबूरन दलित आदिवासियों को समस्याओं के निराकरण कराने के लिए और जो शिकायतें विभाग में लंबित हैं कलेक्टर कार्यालय कमिश्नर कार्यालय और शासन में लंबित हैं उन पर तत्काल कार्रवाई कराते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग के दलित आदिवासी विरोधी छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले जांचों में दोषी और दलित आदिवासियों को अपमानित करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए रखा गया है यहां तक कि मंत्री सांसदों ने आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त हरी बाबू शर्मा और प्रभारी संभागीय उपायुक्त श्रीमती ऊषा पाठक को निलंबित कर विभागीय जांच संस्था पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है ज्ञात रहे कि सहरिया जाति के भाषाई शिक्षक जो वर्ष 2008 से नौकरी कर रहे हैं लेकिन वेतन आज तक ₹5000 प्रतिमाह दिया जा रहा है आज तक उनका नियमितीकरण नहीं किया गया है और 4 माह से वेतन भी नहीं दिया गया है सहरिया जाति के शिक्षित युवाओं को नौकरी भी नहीं दी जा रही है जबकी मध्यप्रदेश शासन ने शहरी या जाति को विशेष पिछड़ी जनजाति में माना है और इस वर्ग के शिक्षित युवाओं को योग्यता के हिसाब से बगैर इंटरव्यू बगैर परीक्षा के नियुक्ति दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं दलित आदिवासियों केस में शासन के कई नियम कानून आदेश जारी हुए हैं लेकिन विभाग के अधिकारी और शासन प्रशासन उन आदेशों पर अमल नहीं कर रहा है सब विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त व संभागीय उपायुक्त की हठधर्मिता का कारण है और दलित आदिवासी विरोधी होने का परिचायक है भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा  ग्रामीण के जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण आदिवासी ने कहा है कि जब तक दलित आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता है और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा धरने में अधिक से अधिक संख्या में युवा बुजुर्ग महिला पुरुष पहुंचे ताकि दलित और आदिवासियों की एकता का परिचय दिया जा सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...