गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

कुआं में महिला बच्ची समेत कुंदी महिला की गई जान


थाना मोहनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरगांय कलां का मामला

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- मोहनगढ़ के ग्राम दरगांय कलां निवासी आशा पति जितेंद्र उम्र 27 वर्ष सुबह सुबह घर से भागकर बस पकड़ने स्टैंड पर आई तो बस नही मिलने से वापस घर जा रही थी तो रास्ते में दरगांय खुर्द स्कूल के पास बने कुएं में कूद कर जान दे दी महिला की चप्पल कुंवा के मुड़ेर पर पड़ी हुई है साथ ही महिला के साथ उसकी बच्ची कामिनी उम्र 7वर्ष है उसको पानी में से गांव वालो ने बाहर निकाल कर बचा लिया। बच्ची सुरक्षित है परिजनों का कहना है कि हम लोग  परिवार सहित गेंहू की थ्रेसिंग कर रहा थे लोगो के माध्यम से हम लोगो को पता चल सका।

गांव के लोगो ने महिला को कांटे की सहायता  से निकाल दिया गया है । मोहनगढ़ पुलिस के आने के  इंतजार में बैठे परिजन



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अपने ' रोल ' की तलाश करते शशि थरूर

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वाचाल लेकिन विद्वान नेता शशि थरूर को मै एक नेता से ज्यादा एक लेखक के रूप में जानता हूँ और उनका सम्मान करता हूँ ।...