अवैध रेत का परिवहन करते हुए चंदेरा पुलिस ने रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली की जप्त


आरोपी ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखकर मौके से हुआ फरार

aapkedwar news अजय अहिरवार  

चंदेरा - प्रदेश भर मे अवैध रेत का करोवार जोरो पर चल रहा है जिसमे रेत माफिया दिन रात अवैध रेत का खनन कर रहे है जिससे राजस्व को करोड़ो की हानी हो रही है रेत माफिया नदी नालो को छलनी करने मे लगे हुए है बिना किसी के भय के रेत माफिया खूब फल फूल रहे है  जिसको देखते हुए पुलिस महा निरीक्षक सागर जॉन द्वारा चलाए जा रहे अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना चंदेरा पुलिस आज गुरुवार को मुखविर से सूचना मिली थी की वीरपुरा नदी घाट पर अवैध रेत का खनन हो रहा है चंदेरा थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना ने मय स्टाफ के साथ वीरपुरा नदी घाट पर दबिश दी तो ट्रैक्टर चालक मौके से पुलिस को देख कर भाग गया मौके पर से लाल रंग का महिंद्रा 275 डीएल tuxp प्लस परिवहन करते हुए ट्रैक्टर में रेत से भरी ट्रॉली के जप्त  किया जिसमे थाना चंदेरा प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। अब सवाल यहां ये उठता है की पुलिस के द्वारा  इतनी कार्यवाहियो के बाद भी जिले मे अवैध रेत का व्यापार कम नही हो रहा है आखिर इन रेत माफियो के पीछे किसका हाथ है की जो ये इतने फल फूल रहे है यदि इसी प्रकार अवैध रेत का करोवार चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब स्थानिय लोग एक एक तसला रेत के लिये तरस जायेगे और नदी नालो मे पानी का ठहराव बिल्कुल खत्म हो जायेगा यदि इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार होती रहेगी तो माफियो को अपना गढ़ छोड़ना पड़ेगा और पुलिस-प्रशासन की जनता मे एक अलग ही पहचान बन जायेगी। लेकिन बात यही खत्म नही होती सवाल तो माइनिंग विभाग पर भी खड़े होते है आखिर माइनिंग विभाग कार्यवाही करने से क्यो कतराता है केवल पुलिस प्रशासन के द्वारा ही ऐसी कार्यवाही देखने को मिलती है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक शैलेंद्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा,आरक्षक योगेंद्र दांगी,आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा व वाहन चालक राजवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...