पहला सूर्य ग्रहण :पृथ्वी पर सूर्य या चंद्रग्रहण का होना और अधिक बार होना किसी भी तरह से अच्छा नहीं होता

20 अप्रैल  को इस साल 2023 एवम संवत, 2080 का पहला सूर्य ग्रहण प्रथ्वी पर पड़ने जा रहा है। विक्रम संवत 2080 में इस वर्ष भूमंडल पर 3 सूर्य ग्रहण 1 चंद्र ग्रहण, 2 उचच्छाया (माँध्य ) चंद्रग्रहण दिखाईं देंगे इनमें से 1 उपच्छाया चंद्रग्रहण 1 खाडग्रास चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा। शेष 4 ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे।

 08 नवंबर 2022 को खग्रास चंद्रग्रहण अन्य देशों के साथ साथ भारत में भी दिखाई दिया था।

पृथ्वी पर सूर्य या चंद्रग्रहण का होना और अधिक बार होना किसी भी तरह से अच्छा नहीं होता।

 क्या असर हो सकते हैं इनके यह भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने कही वैसे समय समय पर अनेक जटिल मुद्दों पर तीन दशक से भविष्यवाणी करते आ रहे हैं ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...