बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर की बैठक आयोजित

 


आज  फुल बाग अंबेडकर पार्क पर बाल्मिक समाज ग्रेटर ग्वालियर की बैठक आयोजित की गई बैठक मै सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल  बाबा सहाब अंबेडकर जी की जयंती पर चल समारौह निकाले जाने हेतु निर्णय लिया गया निर्णय मै चल समारौह महाराज बाडे से निकाल कर फुलबाग अंबेडकर पार्क पर सम्पन होगी बैठक कि अध्यक्षता आर सी  वैनबाडिया जी द्वारा की गई व संचालन सीताराम खरे जी द्वारा किया गया बैठक में सर्व सहमति से चल समारौह का संयोजक अरंविद चौहान जी को चुना गया बैठक में  बाल्मीकि समाज के सम्मानिय जन उपस्थित रहे व विचार व्यक्त किये

विचार व्यक्त करने वालो मै  एडवोकेट श्री जयराज चौहान जी, श्री अशोक बाल्मीकि जी, श्री गंगाराम मेहता जी, श्री सुरेश पहलवान जी, श्री भगवानदास खरे जी, श्री दिनेश लोधे, श्री शैरू बाल्मीकि जी, राजकुमार बागडै जी, श्री नरेश खरे जी, श्री अरूण सोनवाल जी, श्री बिक्रम बागडै जी, श्री ऋषिराज चौहान जी, श्री गजेंद्र करोसिया जी, श्री विज्रमोहन खरे जी, श्री रामचंद धौलपुरिया, श्री धनीराम धौलपुरिया जी, श्री रवि करोसिया, श्री भोला गौहर जी, श्री नरेंद्र करोसिया जी, रवि गौहर जी, श्री नारायण पवार जी, रवि पर श्री रवि पारछै जी श्री विकास पारछै जी श्री विनोद पटेल जी, श्री रिक्की करोसिया जी, श्री दिलीप रणवीर जी, श्री हेमराज चौहान जी, श्री बबलू भैरूआ जी, श्री अरविंद घावरी जी श्री महेश डागौर जी , श्री सुधीर डागौर जी जित खरे जी, मनिष चौहान जी, कृष्णपाल महता जी, रिंकू सिहोते जी अरविंद राजेश करोसिया जी लक्ष्मण खरे जी बैठक में उपस्थित जनों को 14 अप्रैल बाबा साहब के चल समारोह की जानकारी विस्तार से श्री सोनू दादोरिया द्वारा बताई गई आभार व्यक्त श्री गुलाब घरौन जी द्वारा किया गया

एवं समस्त वाल्मीकि ग्रेटर ग्वालियर से निवेदन   है कि सभी बाबा सहाब अंबेडकर जी के चल समारौह को सफल वनाये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...