जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा वनक्षेत्र से अवैध लकड़ी काटकर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर किए गए जप्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 रात्रि में  मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़  के दिशा-निर्देशन ,और मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण ,अवैध कटाई ,अवैध शिकार,एवं अवैध उत्खनन ,एवं परिवहन पर नियंत्रण रखने के लिए वन परीक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में वन परीक्षेत्र जतारा अंतर्गत 29 अप्रैल 2023 की रात्रि में परिक्षेत्र सहायक व्रत लार की कुंवरपुरा बीट के कक्ष क्रमांक P-257 अवैध रूप से काटी गई लकड़ी परिवहन करते हुए पावर ट्रेक एवं महिंद्रा कंपनी के  दो ट्रैक्टर जबत किए गए जिसके पश्चात आरोपी श्री प्रमोद घोष एवं गजेंद्र घोष के साथ वाहन मालिकों के विरुद्ध बन अपराध प्रकरण क्रमांक 244/04 दिनांक 29/04/ 2023 भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया जाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए सुरक्षित खड़े करवाए गए |

उक्त कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल मार्गदर्शन में की गई |

जिसमें श्री ओमप्रकाश वनपाल  परिक्षेत्र सहायक लार, रियाजउद्दीन काजी वनपाल परिक्षेत्र सहायक चंदेरा,वनरक्षक अमन प्रजापति ,जालम प्रजापति ,शुभम पटेल ,विवेक बंशकार ,प्रमोद अहिरवार ,जयप्रकाश यादव ,अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी ,राजेंद्र जाटव वाहन चालक ,एवं समिति के सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...