भारत बंद आंदोलन में शहीद हुए भीम सैनिकों को अजाक्स ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

निवाड़ी-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी अजाक्स संघ द्वारा रघुवीर प्रसाद अहिरवार प्राचार्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 2 अप्रैल 2018 को संवैधानिक अधिकारों एवं एट्रोसिटी एक्ट की रक्षा के लिए संपूर्ण भारत में शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद आंदोलन के दौरान प्रदीप सिंह, आकाश ,जसवंत बॉबी ,अमरेश, गोपी, अंकर, पवन सागर ,दीपक मित्तल जाटव, राकेश टमोटीया, विमल प्रकाश एवं जगरूप उर्फ दशरथ जैसे जांबाज भीम सैनिकों एवं हमारे बहुजन समाज के सच्चे सपूतों ने एट्रोसिटी एक्ट को बचाने अपने प्राणों की आहुति दी गई।उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद हुए जांबाज भीम सैनिकों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रद्धांजलि सभा में राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अजाक्स जिला शाखा निवाड़ी, रघुवीर प्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष, बी. डी. निरंकारी तहसील अध्यक्ष, प्रो. पदम नारायण बौद्ध शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर, अखिलेश अहिरवार जिला महासचिव ,संजीव कटारिया जिला महासचिव, हितेंद्र देसाई कोषाध्यक्ष ,रामकुमार अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अपाक्स, सूरजभान अहिरवार जिला मीडिया प्रभारी, शिवराम सुमन ,अनिल सुमन, सुनील बौद्ध ,एम.पी. अहिरवार सेवानिवृत्त प्राचार्य, दयाराम अहिरवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, बी .एल .अहिरवार डिप्टी रेंजर, बी.एल. अहिरवार प्राचार्य पठाराम, टी.डी.अहिरवार व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 निवाड़ी ,भागीरथ जी कोषाध्यक्ष, इं. राकेश बिजरौनियां एवं सैकड़ों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...