धरना आंदोलन में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत ने समस्याओं का निराकरण कराने के लिए कलेक्टर और मुख्यमंत्री से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया


30 अप्रैल / कार्यालय कलेक्ट्रेट जिला गवालियर पर दलित आदिवासियों के संगठनों द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचकर पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहर सिंह रावत ने पहुंचकर सभी समस्याओं को सुना और कहा कि सभी समस्याएं जिला स्तर की है 1 - 2 समस्या को छोड़कर मैं कलेक्टर से बात करूंगा और मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा ऐसा आश्वासन पूर्व विधायक जी ने दिया है l 

 धरना स्थल पर बैठे दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया ने भाई समस्याओं का ज्ञापन पढ़ कर सुनाया आज धरने का पांचवा दिन है आज पांचवे दिन धरने पर बैठने वालों में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी प्रांतीय प्रवक्ता जयंती लाल जाटव एडवोकेट संभागीय अध्यक्ष इंजीनियर केवी दौहरे जिला अध्यक्ष तरुण राजोरिया प्रांतीय सचिव राजवीर अग्निहोत्री महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष बालकुमारी दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह कटारे प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अजाक विकास संघ के प्रांतीय सचिव डीके गांधी जिला अध्यक्ष गुलाब घारोन महासचिव रमन अंब नगर पालिका कर्मचारी श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू दादोरिया विनोद पटेल सहरिया विकास परिषद के जिला अध्यक्ष करतार सिंह बदरेठिया मनोज  प्रताप आदिवासी रामबरन आदिवासी दलित आदिवासी महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र बगुलिया आंदोलनकारी मोहर पाल वर्मा हुकम सिंह पोहरी आकाश आदिवासी पोहरी और रामकुमार आदिवासी पोहरी आदि शामिल थे l 

 आज धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज धरने को पांचवा दिन है और हमारी 22 मांगों के अतिरिक्त और जो मांगे हैं वह सभी जिला स्तर पर निराकरण करने की है लेकिन जिला प्रशासन और संभागीय आयुक्त बहाने बाजी कर रहे हैं कितने भी बहानेबाजी करले  अनिश्चितकालीन कालीन थरना है करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले दलित आदिवासी विरोधी जांच में दोषी आदिम जाति कल्याण विभाग के गलत तरीके से दिए गए प्रभार के प्रभारी सहायक आयुक्त हरी बाबू शर्मा प्रभारी संभागीय उपायुक्त उषा पाठक को निलंबित कर कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और सभी समस्याओं का निराकरण होने पर ही धरना समाप्त होगा तब तक नहीं होगा जरूरत पड़ी तो धरने को संभाग स्तर पर शुरू किया जाएगा I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...