आयुष विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निरंतर जा

 भोपाल : आयुष विभाग में राज्य शासन के निर्देश पर रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निरंतर जारी है। विभाग में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से 692 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 43 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और 28 यूनानी चिकित्सा अधिकारी की भर्ती की जा चुकी है।

विभाग में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड से आयुर्वेद कम्पाउण्डर 174, होम्योपैथिक कम्पाउण्डर 3, यूनानी कम्पाउण्डर 37 और 35 स्टॉफ नर्स की भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर में 533 संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) की पद-स्थापना की जा चुकी है। साथ ही 708 अंशकालीन योग प्रशिक्षक और योग सहायक आउटसोर्स से लिये गये है, जो सामान्यजन को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...