कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ

आदिवासी और अनुसूचित जाति के विभिन्न  संगठनों द्वारा  सयुक्त  रूप से कलेक्टर कार्यालय पर 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांगो को लेकर दोपहर 11 से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ

ग्वालियर / आदिवासी और अनुसूचित जाति के विभिन्न  संगठनों द्वारा  सयुक्त  रूप से कलेक्टर कार्यालय पर 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांगो को लेकर दोपहर 11 से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ उक्त जानकारी देते हुए करतार सिंह बदरेटिया अध्यक्ष, सहरिया विकास समिति ग्वालियर  द्वारा बताया गया  कि मांगों के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने कमिश्नर ग्वालियर श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर ग्वालियर को विगत माह अपनी मांगों के  निराकरण हेतु ज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी  प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं  किए जाने पर मजबूरी बस अनिश्चितकालीन धरना को मजबूर हुए हैं, आज के धरने में भा ज पा जनजाति मोर्चा दलित आदिवासी महापंचायत, परिसंघ मध्य प्रदेश,के पदाधिकारी धरने में शामिल रहे इसके अलावा समाजसेवी डॉ हरीश चंद्र पिपरिया जी ने धरना स्थल पर आकर धरना प्रदर्शन के संबंध धरने में शामिल पदाधिकारियों से चर्चा की और अपना समर्थन व्यक्त किया,परिसंघ मध्य प्रदेश के प्रवक्ता एडवोकेट जयंतीलाल जाटव  अपने साथियों  रोहित भारती, दीपक रजक,अनिल गौतम, मनीष दोहरे, दीपक दिनकर, आर के कनोरिया, जितेंद्र कंसोतिया, वीरेंद्र सिंह निगम के साथ धरने में शामिल रहे, जिला पंचायत सदस्य,रीनू सेलिया जनपद सदस्य,गजेंद्र बगुलिया,दारा सिंह कटारे, मनोज बदरिया, करतार बदरिया,रामबरन, काजल, राधिका,सिमरन, कौशल अलका जोरी, महिपाल वर्मा, आशीष जाटव, प्रवेश वर्मा, रंजू सिंह, नारायण, नवीन, मातादीन, कैलाश, धनवंती, प्रताप, उत्तम, अमर सिंह, उत्तम सिंह श्रीपत लाल जिला पंचायत सदस्य, रेनू सेलिया जनपद सदस्य, डॉ महेश आदिवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, एवं कमल बरोदिया, रामनिवास जाटव, दिनेश विनोद, कैलाश, संजय, आदि लोग लोग उपस्थित रह कर धरने को समर्थन दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...